नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने दो दिवसीय दक्षिण कोरिया के दौरे पर सियोल पहुंच चुके हैं. वहां पहुंचकर मोदी का जोरदार स्वागत किया गया. साथ ही सियोल एयरपोर्ट पर मोदी के सम्मान में गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया गया. इस मौके पर भारतीय समुदाय के लोगों ने वहां ‘मोदी-मोदी’ के नारे लगाकर उनका अभिनंदन किया.
बता दें, पीएम मोदी देर रात बुधवार को ही भारत से सियोल के लिए रवाना हो गए थे. यहां मोदी दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति मून जे इन के साथ सामरिक मुद्दों समेत द्विपक्षीय संबंधों पर चर्चा करेंगे. इसके अलावा वह स्थानीय उद्योगपतियों और भारतीय समुदाय के लोगों से मुलाकात भी करेंगे.
दक्षिण कोरिया जाने से पहले मोदी ने ट्वीट किया था कि, ‘मैं बुधवार शाम को दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति राष्ट्रपति मून जे इन के निमंत्रण पर दक्षिण कोरिया के लिए रवाना हो जाऊंगा. हम दक्षिण कोरिया को एक मूल्यवान मित्र मानते हैं जिसके साथ हमारी विशेष सामरिक भागीदारी है। इस यात्रा से द्विपक्षीय सहयोग को बढ़ावा मिलेगा.’
उन्होंने कहा कि लोकतंत्र के साथी के रूप में भारत और दक्षिण कोरिया ने साझा मूल्य और विश्व शांति के लिए एक दृष्टिकोण साझा किया है. बाजार अर्थव्यवस्था के साथी के रूप में हमारी ज़रूरतें और ताकत एक दूसरे की पूरक हैं. दक्षिण कोरिया मेक इन इंडिया, स्वरच्छस भारत और स्टा़र्ट अप इंडिया का महत्वकपूर्ण साझीदार है.
“Acting East”: from policy to action!
PM @narendramodi arrives in Seoul, Republic of Korea, his 2nd visit after the State Visit in May 2015. During the visit, PM will have bilateral & business engagements, unveil Gandhi bust & accept the Seoul Peace Prize conferred upon him. pic.twitter.com/x8uzRXk6IJ
— Raveesh Kumar (@MEAIndia) February 21, 2019
इस यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को 2018 का सियोल शांति सम्मान प्रदान किया जायेगा. इससे संबंधित समारोह का आयोजन सियोल शांति सम्मान सांस्कृतिक फाउंडेशन ने 22 फरवरी को किया है जो राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मोदी के योगदान को मान्यता प्रदान करने के बारे में है.