देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दशहरा के मौके पर हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर में बने एम्स (AIIMS) का श्री गणेश किया. प्रदेश के सीएम जयराम ठाकुर, केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर और भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी इस मौके पर उपस्थित थे. इस एम्स के शुभारंभ के साथ ही आशा की जानी चाहिए कि अब हिमाचल के लोगों को रोग रूपी रावण से मुक्ति प्राप्त होगी और विजयदशमी के शुभ अवसर पर प्रदेशवासियों को समर्पित यह हॉस्पिटल प्रदेश की जनता को रोगों पर विजय पाने में सहयोग करेगा .
हॉस्पिटल के अभिमुखीकरण के पश्चात पीएम नरेंद्र मोदी ने इस स्टेट ऑफ द आर्ट हॉस्पिटल का जायजा भी लिया. आपको बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी ने ही अक्टूबर 2017 में इस AIIMS की आधारशिला रखी थी और आज यानी बुधवार 5 अक्टूबर को उन्हीं ने इस अस्पताल का शुभारंभ भी किया है. यह हॉस्पिटल पीएम स्वास्थ्य सुरक्षा योजना के अंतर्गत बनाया गया है.
PM Narendra Modi inaugurates and lays foundation stone of multiple development projects in Bilaspur, Himachal Pradesh pic.twitter.com/JIzrLUZZts
— ANI (@ANI) October 5, 2022
बिलासपुर AIIMS में 18 विशेषज्ञ और 17 सुपर स्पेशिलिटी डिपार्टमेंट हैं. इसके अतिरिक्त अस्पताल में 18 मॉड्यूलर ऑपरेशन थिएटर, 750 बेड और 64 ICU बेड हैं. यह पूरा हॉस्पिटल 247 एकड़ में बनाया गया है और यहां 24 घंटे इमरजेंसी सेवा उपलब्ध हैं. यहां पर डायलिसिस, अल्ट्रासोनोग्राफी, सीटी स्कैन, एम जैसी आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध हैं.