PM मोदी ने अक्षय पात्र मिड डे मील किचन का किया उद्घाटन ,कई परियोजनाओं का किया शिलान्यास !

PM मोदी ने अक्षय पात्र मिड डे मील  किचन का किया उद्घाटन ,कई परियोजनाओं का किया शिलान्यास !
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने संसदीय क्षेत्र काशी में अक्षय पात्र मिड डे मील किचन का अभिमुखीकरण किया। इस दौरान उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ भी उपस्थित रहे। साथ ही प्रधानमंत्री ने अक्षय पात्र मिड डे मील किचन का जायजा भी लिया ।

वहीं नरेंद्र मोदी ने शिक्षा समागम को संबोधित करते हुए कहा कि अखिल भारतीय शिक्षा समागम का ये आयोजन उस पवित्र धरा पर हो रहा है। जहां आजादी से पूर्व देश की इतना महत्वपूर्ण विश्वविद्यालय की  स्थापना हुई थी। ये समागम आज ऐसे समय हो रहा है, जब भारत अपनी आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है।

प्रधानमंत्री ने अक्षय पात्र मिड डे मील किचन का किया अभिमुखीकरण

PM नरेंद्र मोदी ने संबोधित करते हुए कहा कि,” काशी को भी मोक्ष की नगरी इसलिए कहा जाता  हैं, क्योंकि हमारे यहां मुक्ति का एकमात्र मार्ग ज्ञान को ही माना गया है। इसलिए शिक्षा और शोध का, विद्या और बोध का मंथन, जब सर्व विद्या के प्रमुख केंद्र काशी में होगा, तो इससे निकलने वाला अमृत अवश्य देश को नई दिशा देगा।

राष्ट्रीय शिक्षा नीति का मुख्य आधार शिक्षा को संकुचित सोच के दायरे से बाहर निकालना और उसे 21वीं सदी के विचारों से जोड़ना है। हमारे देश में मेधा की कभी कमी नहीं रही। लेकिन दुर्भाग्य से हमें ऐसी व्यवस्था बनाकर दी गई थी, जिसमें पढ़ाई का मतलब नौकरी ही माना गया”।

Previous articleLava ने मात्र 8,999 रुपये में मार्केट में उतारा नया स्मार्टफोन
Next articleजापान पूर्व PM शिंजो आबे पर आत्मघाती हमला ,नारा शहर में एक भाषण के दौरान हमलावारों ने चलाई गोली !