IPPB उद्घाटन: पीएम मोदी का कांग्रेस पर वार, कहा- लोन के लिए नामदारों को फोन करते थे सेठ

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को डाकघरों के जरिए बैंकिंग सुविधा मुहैया करवाने के लिए आईपीपीबी (इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक) को लॉन्च किया. इस बैंकिग सेवा को लॉन्च करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आईपीपीबी सेवा देश के हर गली और कोने तक पहुंचेगी.

उन्होने कहा कि इस सेवा के जरिए बैंक औऱ बैंकिंग की सुविधा हर किसी व्यक्ति तक पहुंच पाएगी. इसके अलावा कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री कांग्रेस पर हमला करना नही भूले. प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस के समय जिस भी बड़े धनी सेठ को लोन चाहिए होता था, वो नामदारों से फोन कर देता था.

उन्होने कहा, “देश के बैंको ने जितना लोन आजादी के बाद दिया था उसका लगभग दो गुना लोन पिछली सरकार के 6 साल में दिया गया.” कांग्रेस पर अनियमितताओं का आरोप लगाते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि देश में तकनीक तो अब आई है लेकिन कांग्रेस के समय एक खास परंपरा चलती थी फोन बैंकिंग की. राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए नरेंद्र मोदी ने कहा कि उस फोन बैंकिंग का प्रसार इतना हुआ था कि यदि कोई नामदार फोन कर दें तो लोन मिल ही जाता था.

बता दें कि नरेंद्र मोदी, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर तंज कसने के लिए नामदार शब्द का इस्तेमाल करते हैं. कर्नाटक चुनाव के दौरान मोदी ने कहा था कि जो कांग्रेस के आंतरिक लोकतंत्र प्रणाली का ध्यान नही रख सकता, जिसका अहंकार सातवें आसमान पर है और खुद से ही घोषणा कर रहा है कि वो 2019 में प्रधानमंत्री बनेगा क्या देश नौसिखिए नामदार को अपना पाएगी.

Previous articleउत्तराखंड में भारी बारिश के कारण स्कूल बंद, हाई अलर्ट जारी
Next articleअमेरिका ने रोकी फिलिस्तीनी शरणार्थियों के लिए भेजे जाने वाली आर्थिक मदद