प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अंडमान निकोबार द्वीप पर पहुंचे है. वहां उन्होंने साल 2004 में आई सुनामी में जान गवांने वाले लोगों को श्रद्धाजली दी है. साथ ही उन्होंने स्मारक पर माल्यार्पण किया और वॉल ऑफ लॉस्ट सोल में एक मोमबत्ती भी जलाई.
प्रधानमंत्री मोदी ने अंडमान के तीन द्वीपों का नाम भी बदला है.
प्रधानमंत्री मोदी उस कालकोठरी में भी गए जहां पर वीर सावरकर को बंद रखा गया था.
Port Blair, Andaman and Nicobar Islands: Prime Minister Narendra Modi visits Cellular Jail & lays wreath at Martyrs Column. pic.twitter.com/22wZOFAYF4
— ANI (@ANI) December 30, 2018
Prime Minister Narendra Modi interacts with Tribal Chiefs in Car Nicobar during his visit to Andaman and Nicobar islands. pic.twitter.com/AxHevri7Ng
— ANI (@ANI) December 30, 2018
प्रधानमंत्री मोदी उस स्थल पर भी जाएंगे जहां नेताजी ने झंडा फहराया था. आपको बतां दे, 30 दिसंबर 1943 को नेताजी सुभाष चंद्र बोस ने पोट ब्लेयर से अंग्रेजों को खदेड़कर आजाद भारत का तिरंगा फहराया था. प्रधानमंत्री मोदी उस जेल में भी जाएंगे जिसे काला पानी की सजा के लिए इस्तेमाल किया जाता था.
Andaman and Nicobar Islands: Prime Minister Narendra Modi pays homage to those who lost their lives in 2004 tsunami, at Tsunami Memorial in Car Nicobar pic.twitter.com/OqPkd6IguF
— ANI (@ANI) December 30, 2018