पीएम मोदी ने अंडमान निकोबार में बदले तीन द्वीपों के नाम

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अंडमान निकोबार द्वीप पर पहुंचे है. वहां उन्होंने साल 2004 में आई सुनामी में जान गवांने वाले लोगों को श्रद्धाजली दी है. साथ ही उन्होंने स्मारक पर माल्यार्पण किया और वॉल ऑफ लॉस्ट सोल में एक मोमबत्ती  भी जलाई.

प्रधानमंत्री मोदी  ने अंडमान के तीन द्वीपों का नाम भी बदला है.

प्रधानमंत्री मोदी उस कालकोठरी में भी गए जहां पर वीर सावरकर  को बंद रखा गया था.

प्रधानमंत्री मोदी उस स्थल पर भी जाएंगे जहां नेताजी ने झंडा फहराया था. आपको बतां दे, 30 दिसंबर 1943 को नेताजी सुभाष चंद्र बोस ने पोट ब्लेयर से अंग्रेजों को खदेड़कर आजाद भारत का तिरंगा फहराया था. प्रधानमंत्री मोदी उस जेल में भी जाएंगे जिसे काला पानी की सजा के लिए इस्तेमाल किया जाता था.

Previous articleकमलनाथ ने बनाया अध्यात्मिक विभाग, हिंदुओं को ‘खुश’ करने की कोशिश !
Next articleमोदी को पीएम बनाने के लिए रामलीला मैदान में बीजेपी का ‘महामंथन’