3 राज्यों में मिली हार के बाद पीएम मोदी ने उठाया पहला कदम, आम आदमी को होगा इससे फायदा
राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में हुए विधानसभा चुनाव में मिली हार के बाद बीजेपी मंथन में जुटी हुई है. पार्टी के सामने सबसे बड़ी चिंता 2019 को लेकर है क्योंकि अगर इन तीनों राज्यों का रिजल्ट देखें तो ये बीजेपी को डारता है. ऐसे में बीजेपी मोदी की अगुवाई में 2019 में होने वाले आम चुनाव में जान फूंकने में जुट गए हैं. इसके लिए पीएम मोदी ने पहला कदम उठा लिया है.
2019 चुनाव से पहले मोदी एक्टिव
विधानसभा चुनाव में मिली हार के बाद मोदी सरकार अब उन वर्गो को साधने में जुटी है जो किसी वजह से परेशान या फिर नाराज हैं. ऐसे में अगले कुछ दिनों में मोदी सरकार कुछ बड़े फैसले ले सकती है. वहीं इस बीच पीएम मोदी ने पहला कदम उठाते हुए एक बैठक में अधिकारियों से कहा कि वो देश की कारोबार सुगमता रैंकिंग में और सुधार लाने के लिए प्रक्रियाओं को तर्कसंगत बनाएं. साथ ही सुविधाओं का लाभ एक छोर से दूसरे में मोजूद हर आम आदमी तक पहुंचाने पर ध्यान दें.
पहला कदम उठाया मोदी ने
ये सारी जानकारी प्रधानमंत्री कार्यालय ने एक बयान में दी. बताया गया कि पीएम मोदी ने कहा कि इससे न केवल कारोबार सुगमात रैंकिंग सुधरेगी बल्कि इससे छोटे कारोबारियों और आम आदमी का जीवन भी सुगम हो सकेगा. मोदी ने कहा कि ये उभरती और गतिशील भारतीय अर्थव्यवस्था की दृष्टि से काफी महत्वपूर्ण है. पीएमओ की तरफ से कहा गया कि पीएम मोदी ने कारोबार सुगमता पर प्रगति की समीक्षा के लिए बुलाई गई उच्चस्तरीय बैठक में ये बात कही.
इन मुद्दों पर हुई चर्चा
इस बैठक में अनुबंधों के प्रवर्तन, संपत्ति के पंजीकरण, निर्माण परमिट, कारोबार शुरू करने, बिजली कनेक्शन लेने, कर्ज हासिल करने और दिवाला प्रक्रिया निपटान जैसे मुद्दों पर चर्चा हुई. इस बैठक में आर्थिक मामलों से जुड़े वरिष्ठ केंद्रीय मंत्री महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस, दिल्ली के एलजी अनिल बैजल समेत दिल्ली और महाराष्ट्र सरकार के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे.