Tuesday, April 1, 2025

प्रधानमंत्री के तौर पर पहली बार RSS मुख्यालय पहुंचे मोदी, हेडगेवार को दी श्रद्धांजलि

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सुबह करीब 9 बजे नागपुर पहुंचे। वे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के शताब्दी वर्ष के मौके पर संघ मुख्यालय का दौरा करेंगे। यह पहली बार है जब पीएम मोदी अपने कार्यकाल में संघ मुख्यालय जा रहे हैं, इसलिए इस दौरे को काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है।

महाराष्ट्र बीजेपी अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने बताया कि पीएम मोदी के नागपुर आने से पूरे विदर्भ में उत्साह का माहौल है। उनके स्वागत के लिए 47 जगहों पर खास तैयारियां की गई हैं।

नागपुर में डॉ. हेडगेवार स्मृति मंदिर का दौरा किया

 

 

प्रधानमंत्री मोदी ने नागपुर में डॉ. हेडगेवार स्मृति मंदिर का दौरा किया और आरएसएस के संस्थापक डॉ. हेडगेवार व माधव सदाशिव गोलवलकर की समाधि पर श्रद्धांजलि अर्पित की।

नागपुर एयरपोर्ट पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने पीएम मोदी का स्वागत किया। इसके बाद वे स्मृति मंदिर पहुंचे और वहां डॉ. हेडगेवार को श्रद्धांजलि दी।

इन कार्यक्रमों में शामिल होंने पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दीक्षाभूमि का दौरा करेंगे। इसके बाद, वे नागपुर में माधव नेत्रालय प्रीमियम सेंटर की आधारशिला रखेंगे। साथ ही, वे सोलर डिफेंस एंड एयरोस्पेस लिमिटेड की गोला-बारूद बनाने वाली सुविधा का भी निरीक्षण करेंगे।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles