पीएम मोदी केरल के दो दिवसीय दौरे पर, आज कोच्चि मेट्रो के सेकेंड फेज का करेंगे शिलान्यास

narendra modi kochi: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी केरल के दो दिन की यात्रा पर पहुंचे। कोच्चि मेट्रो रेल लिमिटेड (KMRL) ने बताया कि पीएम मोदी केरल पहुंचन के बाद वृहस्पतिवार आज कोच्चि मेट्रो के सेकेंड फेज का शिलान्यास करेंगे। इसके साथ ही, वे कोच्चि मेट्रो के पहले चरण का उद्घाटन  भी करेंगे, जो SN जंक्शन से वडक्केकोट्टा तक बनाया गया है।  
प्रधानमंत्री बृहस्पतिवार और शुक्रवार को कोच्चि में कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड में भारत के प्रथम स्वदेशी विमानवाहक पोत INS विक्रांत को हरी झंडी दिखाने के लिए कर्नाटक और केरल का भी जाएंगे और मंगलूरू में तकरीबन 3,800 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का शुभारंभ और आधारशिला रखेंगे। 

केरल के गवर्नर आरिफ मोहम्मद खान और सीएम पिनाराई विजयन की मौजूदगी में कोचीन इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (सीआईएएल ) व्यापार मेला और प्रदर्शनी केंद्र में समारोह आयोजित किया जाएगा। समारोह में मेयर एम अनिल कुमार, एमपी हिबी ईडन, एंटनी राजू (परिवहन मंत्री), पी राजीव (उद्योग, कानून और कॉयर मंत्री) अपनी गरिमामई मौजूदगी दर्ज कराएंगे।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles