narendra modi kochi: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी केरल के दो दिन की यात्रा पर पहुंचे। कोच्चि मेट्रो रेल लिमिटेड (KMRL) ने बताया कि पीएम मोदी केरल पहुंचन के बाद वृहस्पतिवार आज कोच्चि मेट्रो के सेकेंड फेज का शिलान्यास करेंगे। इसके साथ ही, वे कोच्चि मेट्रो के पहले चरण का उद्घाटन भी करेंगे, जो SN जंक्शन से वडक्केकोट्टा तक बनाया गया है।
प्रधानमंत्री बृहस्पतिवार और शुक्रवार को कोच्चि में कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड में भारत के प्रथम स्वदेशी विमानवाहक पोत INS विक्रांत को हरी झंडी दिखाने के लिए कर्नाटक और केरल का भी जाएंगे और मंगलूरू में तकरीबन 3,800 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का शुभारंभ और आधारशिला रखेंगे।
Launch Kochi Metro extension and redevelopment of 3 railway stations pic.twitter.com/hlknazLa14
— Kochi Metro Rail (@MetroRailKochi) September 1, 2022