दो दिन के गुजरात यात्रा पर पहुंचे पीएम नरेंद्र मोदी ने शनिवार शाम यानी बीते कल अपनी मां हीराबेन से मिलने पहुंचे। साबरमती नदी पर अटल फ्रंटब्रिज के लोकार्पण और खादी उत्सव प्रोग्राम में हिस्सा लेने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गांधीनगर के रायसन क्षेत्र में स्थित अपनी मां के घर पर पहुंचे।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पीएम मोदी के छोटे भाई पंकज मोदी ने बताया कि देर शाम उन्होंने मां से मुलाकात की और उनके साथ लगभग 30 मिनट बिताया।
खबरों के अनुसार, मां हीराबेन से मिलने के बाद मोदी राजभवन के लिए प्रस्थान किए। यहीं उन्होंने रात्रि विश्राम किया। गौरतलब है कि पीएम नरेंद्र मोदी शनिवार से दो दिन के अपने गृह राज्य गुजरात की यात्रा पर हैं। आज प्रधानमंत्री कच्छ व गांधीनगर में आयोजित होने वाले प्रोग्राम में शामिल होंगे।
खादी ग्लोबल स्तर पर अहम भूमिका निभा सकती है
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि खादी sustainable clothing का उदाहरण है। खादी eco-friendly clothing का उदाहरण है। खादी से carbon footprint बहुत कम होता है। बहुत सारे देश हैं जहां टेंपरेचर अधिक होता है, वहां खादी स्वास्थ्य की दृष्टिकोणसे भी बहुत महत्वपूर्ण है। इसलिए खादी ग्लोबल लेबल पर अहम भूमिका निभा सकती है।