PM मोदी ने राज्यसभा में आज मनमोहन सिंह की जमकर तारीफ, कहा- सांसद हो तो ऐसा

PM मोदी ने राज्यसभा में आज मनमोहन सिंह की जमकर तारीफ, कहा- सांसद हो तो ऐसा

प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी ने आज यानी गुरुवार को राज्यसभा में पूर्व पीएम मनमोहन सिंह की जमकर तारीफ की. पीएम मोदी उच्च सदन यानी राज्य सभा से रिटायर हो रहे सदस्यों की विदाई के दौरान बोल रहे थे. पीएम मोदी ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के योगदान की सराहना की और कहा कि मनमोहन सिंह ने व्हीलचेयर में भी काम किया.

प्रधान मंत्री मोदी ने कहा कि मुझे याद है कि दूसरे सदन में मतदान के दौरान, सभी को पता था कि सत्ता पक्ष की जीत होगी, लेकिन डॉक्टर मनमोहन सिंह अपनी व्हीलचेयर में आए और अपना वोट डाला. उन्होंने कहा कि ये एक सदस्य के अपने कर्तव्यों के प्रति सचेत रहने का उदाहरण है.

प्रधानमंत्री ने कहा कि समिति के सदस्यों के चुनाव के दौरान भी मनमोहन सिंह वोट डालने के लिए व्हीलचेयर पर आए थे. उन्होंने कहा कि इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि वे (मनमोहन सिंह) किसका समर्थन कर रहे थे. मेरा मानना ​​है कि वे केवल इस लोकतंत्र को मजबूत कर रहे थे. मैं प्रार्थना करता हूं कि वह लंबे समय तक जीवित रहें और हमारा मार्गदर्शन करते रहें.

पूर्व प्रधानमंत्री डॉक्टर मनमोहन सिंह पिछले साल यानी अगस्त 2023 में एक प्रमुख विधेयक पर चर्चा के दौरान व्हीलचेयर पर राज्यसभा पहुंचे थे. इस विधेयक में केंद्र सरकार को दिल्ली सरकार से संबंधित मामलों में नियम बनाने का अधिकार देने की मांग की गई थी. इससे एक महीने पहले भी राष्ट्रपति चुनाव के दौरान पूर्व प्रधानमंत्री व्हीलचेयर पर वोट डालने पहुंचे थे.

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि एक नेता और विपक्ष के रूप में मनमोहन सिंह का योगदान अतुलनीय रहा है, जिस तरह से मनमोहन सिंह ने इतने लंबे समय तक इस सदन और देश का मार्गदर्शन किया है, उन्हें हर चर्चा के दौरान उनके योगदान के लिए याद किया जाएगा.

छह बार सांसद रहे मनमोहन सिंह 2004 से 2014 के बीच देश के 13वें प्रधान मंत्री के रूप में कार्य कर चुके हैं. वे पीवी नरसिम्हा राव सरकार में वित्त मंत्री और 1982-1985 तक आरबीआई गवर्नर भी थे. रिटायर हो रहे राज्यसभा सदस्यों को आज दिल्ली में सभापति जगदीप धनखड़ के आवास पर शाम साढ़े छह बजे विदाई दी जाएगी. इससे पहले आज सुबह 10 बजे राज्यसभा के सदस्यों ने राष्ट्रपति भवन में एक ग्रुप फोटो में हिस्सा लिया.

डॉक्टर मनमोहन सिंह राजस्थान से राज्यसभा सांसद हैं. अप्रैल में उनके साथ देश के 55 अन्य राज्यसभा सांसदों का भी कार्यकाल खत्म होगा. इनमें 9 केंद्रीय मंत्री भी हैं. इनमें भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा के अलावा केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव, राजीव चंद्रशेखर, नारायण राणे, धर्मेंद्र प्रधान, मनसुख मंडाविया और भूपेंद्र यादव शामिल हैं.

Previous articleओडिशा में बोले राहुल गांधी- पीएम मोदी OBC नहीं जनरल कास्ट में पैदा हुए, बना रहे बेवकूफ
Next articleताश के पत्तों की तरह गिरा दिल्ली मेट्रो के गोकुलपुरी स्टेशन का एक बड़ा, 4 लोग गंभीर रूप से घायल