नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव 2019 के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चुनावी रैलियां शुरु कर दी है। आज मोदी ओडिशा, तेलंगाना और आंध्र प्रदेश में जनसाभाओं को संबोधित करेंगे। यहां भुवनेश्वर, विजयवाड़ा और हैदराबाद में उनके कार्यक्रम हैं।
बता दें, गुरुवार को पीएम मोदी ने उत्तर प्रदेश के मेरठ, उत्तराखंड के रुद्रपुर और जम्मू-कश्मीर के अखनूर में जनता को संबोधित किया था. इन तीनों क्षेत्रों में पहले चरण के तहत 11 अप्रैल को चुनाव होने हैं।
तीनों जगहों पर जनसभाओं को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा था। उन्होंने कहा था कि कांग्रेस पिछली 4 पीढ़ी से गरीबी मिटाने की बात कहती आई है। आज भी वह अपनी इसी बात को दोरहा रही है। लेकिन जनता समझ चुकी है। इसलिए वह कह रही कांग्रेस हटाओ गरीबी खुद हट जाएगी। उन्होंने कहा कि एक ओर दमदार भाजपा है और दूसरी ओर दागदार विपक्ष। 130 करोड़ की जनता भी मन बना चुकी है।