सर्जिकल स्ट्राइक के बाद बोले मोदी- सौंगध मुझे मेरी मिट्टी की, मैं देश को झुकने नहीं दूंगा

नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव 2019 में सत्ता में वापसी करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक के बाद एक चुनावी रैलियां कर रहे हैं. मंगलवार को मोदी राजस्थान के चुरू पहुंचे. एलओसी पार बालाकोट में वायुसेना की कार्रवाई के बाद मोदी की यह पहली रैली है. इस दौरान उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि मैं देश को झुकने नहीं दूंगा.

CRPF जवानों को दी श्रद्धांजलि

पीएम ने कहा कि देश के जवानों के पराक्रम को हम सलाम करते हैं. उन्होंने कहा कि मैं सभी लोगों को बताना चाहता हूं कि यह देश सुरक्षित हाथों में हैं. पीएम मोदी ने इस दौरान सीआरपीएफ के जवानों को याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि भी दी.

भारत माता की जय के नारे लगे

पीएम मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए अपने संबोधन में कहा कि आज आप लेागों का स्वभाव कुछ अलग लग रहा है, आप लोगों में अलग ही जोश नजर आ रहा है. इसके बाद मोदी ने लोगों के साथ मिलकर ‘भारत माता की जय’ के नारे भी लगाए. इस दौरान मोदी ने कहा कि हमारी सरकार ने देश के जवानों के लिए लगातार काम किया है. हमने वन रैंक वन पेंशन को लागू करने का वादा किया था, जिसे करके दिखाया है.

देश सुरक्षित हाथों में

पीएम मोदी ने रैली की शुरुआत में कहा कि मैं आप लोगों के उत्साह को समझता हूं, आज आपका स्वभाव कुछ अलग लग रहा है, यह मौका है जब हम अपने देश के पराक्रमी वीरों का सिर झुकाकर नमन करें. गौर करने वाली बात यह है कि पीएम मोदी जिस मंच से लोगों को संबोधित कर रहे थे उसके पीछे पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए सीआरपीएफ के 40 जवानों की तस्वीरें लगी हुई थी. पीएम ने कहा कि देश से बढ़कर कुछ नहीं है, मैं आपको भरोसा दिलाता हूं कि देश सुरक्षित हाथों में है. मैं देश की सेवा में लगे हर व्यक्ति को नमन करता हूं.

पाक पर भारत की जवाबी कार्रवाई

मंगलवार देर रात करीब 3:30 बजे भारतीय वायुसेना ने PoK में घुसकर जैश के आतंकी ठिकानों पर हमला किया. इनमें जैश के कैंप पूरी तरह से तबाह हो गए. खबरों के मुताबिक, भारत की पाक पर इस जवाबी कार्रवाई में 200 से 300 आतंकी मारे गए हैं. इस बात की घोषणा खुद विदेश मंत्रालय के सचिव विजय गोखले ने प्रेस कांफ्रेंस करके दी. उन्होंने बताया कि वायुसेना ने पाकिस्तान स्थित बालाकोट में जैश के ठिकानों को निशाना बनाया और ट्रेनर, आतंकियों को ढेर कर दिया.

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles