राजस्थान: सचिन पायलट के गढ़ में PM मोदी की रैली आज, किसान योजनाओं का करेंगे ऐलान

जयपुर: लोकसभा चुनाव से पहले सभी बड़े नेताओं ने चुनावी जनसभाएं करनी शुरू कर दी है. इस संबंध में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बाकी नेताओं से आगे हैं. उन्होंने ताबड़तोड़ चुनावी रैली करनी शुरु ​कर दी है. पीएम मोदी शनिवार को राजस्थान के टोंक पहुंच रहे हैं जहां से वह बीजेपी के लोकसभा चुनाव प्रचार की शुरुआत करेंगे. बता दें विधानसभा चुनाव में बीजेपी को मिली शिकस्त के बाद मोदी पहली बार राजस्थान में रैली को संबोधित करेंगे.

लोकसभा चुनावों के लिहाज से प्रदेश भर में होने वाले इस चुनावी शंखनाद के लिए बीजेपी रैली में करीब डेढ़ लाख लोगों के जुटने का दावा कर रही है. इसके लिए टोंक-सवाईमाधोपुर लोकसभा क्षेत्र में आने वाले 8 विधानसभा क्षेत्रों के अलावा आसपास के जिलों से भी भीड़ जुटाई जा रही है. इस सभा के दो दिन बाद पीएम मोदी चूरू आएंगे.

आगामी लोकसभा चुनाव में प्रदेश की 25 सीटों पर कमल खिलाना इस बार राजस्थान बीजेपी के लिए बड़ी चुनौती है, क्योंकि प्रदेश में अब बीजेपी की सरकार नहीं है. वहीं गत वर्ष अलवर और अजमेर दो लोकसभा सीटों के लिए हुए उपचुनाव में बीजेपी को करारी शिकस्त मिली थी. लिहाजा पीएम मोदी ने इस बार चुनावी आगाज के लिए पीसीसी चीफ और प्रदेश के उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट के क्षेत्र टोंक को चुना है. बीजेपी टोंक में होने वाली इस चुनावी सभा में अपना पूरा दमखम दिखाने में जुटी है.

आपको बता दें सभा करीब 11:00 बजे शुरू हो जाएगी, लेकिन पीएम नरेंद्र मोदी दोपहर 1.30 बजे यहां पहुंचेंगे. मोदी करीब 45 मिनट सभा को संबोधित करेंगे. वे 1 घंटे रुकने के बाद वापस दिल्ली लौट जाएंगे. इसके दो दिन बाद मोदी फिर राजस्थान आएंगे. मोदी 26 फरवरी को चूरू में चुनावी सभा करेंगे.

Previous articleतमिलनाडु: AIADMK नेता और सांसद एस राजेंद्रन की कार दुर्घटना में मौत
Next articleबेंगलुरू: एयरो इंडिया शो में अचानक लगी आग, करीब 100 गाड़ियां जलकर खाक