बुधवार को अचानक ही सियासत में हलचल हुई और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने अपना मास्टस्ट्रोक कदम उठाया और प्रियंका गांधी को सक्रिय राजनीति में लॉन्च कर दिया. इसके बाद बीजेपी की तरफ से बयानों की बौछार लग गई. इसी बीच पीएम मोदी ने बीजेपी के बूथ वर्कर्स के साथ चर्चा के दौरान कहा कि कुछ लोगों के लिए परिवार की पार्टी है.
प्रियंका पर पीएम का रिएक्शन-
पीएम मोदी ने प्रियंका गांधी का नाम लिए बिना ही इशारों इशारों में कहा कि कुछ लोगों के लिए तो परिवार ही पार्टी है और हमारे लिए पार्टी ही परिवार है. हमारा विरोध कांग्रेस की संस्कृति से है. कांग्रेस मुक्त देश का मतलब कांग्रेस मुक्त संस्कृति से है.
गौरतलब है कि राहुल गांधी ने प्रियंका गांधी को पूर्वी यूपी की कमान सौंपी है जिसे बीजेपी का गढ़ माना जाता है. इसी के साथ अब प्रियंका की सीधी टक्कर मोदी और योगी से होगी क्योंकि पूर्वी यूपी के वाराणसी से पीएम मोदी सांसद हैं तो गोरखपुर सीट पर मुख्यमंत्री बनने से पहले योगी आदित्यनाथ सांसद पद पर काबिज थे. प्रियंका गांधी फरवरी के पहले हफ्ते में अपना कार्यभार संभालेंगी.
संबित पात्रा ने भी कसा तंज-
पीएम मोदी के अलावा बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने भी बयान दिया था और कहा था कि राहुल गांधी अपनी पार्टी का नेतृत्व करने में असफल रहे. यूपी में सपा-बसपा ने महागठबंधन में जगह नहीं दी तो प्रियंका गांधी को राजनीति में उतारा. इसी के साथ उन्होंने प्रियंका गांधी को कांग्रेस के लिए बैसाखी बताया.
वहीं, प्रियंका गांधी के महासचिव पद पर नियुक्ति के बाद से कांग्रेस कार्यकर्ताओं में जश्न का माहौल है. राहुल गांधी ने भी कहा कि हम बैकफुट पर नहीं फ्रंटफुट पर खेलेंगे. साथ ही यूपी में कांग्रेस की विचारधारा को बनाए रखने की पुरजोर कोशिश करेंगे. बता दें कि राहुल गांधी आज अमेठी दौरे पर हैं और अमेठी पहुंचने से पहले ही उन्होंने अपना ये बड़ा दांव चलकर अचानक सबको चौंका दिया.
देखना होगा कि क्या प्रियंका गांधी का राजनीति में आना गेम चेंजर साबित होगा?