राजस्थान में पीएम मोदी गरजे, कहा – अब कभी भी नहीं बनेगी अशोक गहलोत की सरकार

सागवाड़ा में पीएम मोदी गरजे, बोले – राजस्थान में अब कभी भी नहीं बनेगी अशोक गहलोत की सरकार
राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 के प्रचार में सिर्फ दो दिन का समय शेष है। आज बुधवार और कल गुरुवार शाम 23 नवंबर को प्रचार खत्म हो जाएग। विधानसभा चुनाव के लिए शनिवार 25 नवंबर को वोटिंग है। प्रचार खत्म होने के बाद उम्मीदवार सिर्फ घर-घर जाकर मतदाता से वोट मांग सकेंगें।
राजस्थान में आज पीएम नरेंद्र मोदी ने डूंगरपुर जिले के सागवाड़ा स्थित राजकीय भीखा भाई महाविद्यालय में चुनावी जनसभा को संबोधित किया। पीएम मोदी ने कहा, आज मैं एक भविष्यवाणी करना चाहता हूं कि इस बार तो नहीं अब राजस्थान में कभी भी नहीं अशोक गहलोत की सरकार बनेगी। ये मावजी महाराज के धरती से बोले गए शब्द कभी गलत नहीं होते हैं।

डूंगरपुर के सागवाड़ा में विशाल जनसभा को संबोधित करते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, कांग्रेस के पाले हुए पेपर लीक माफियाओं ने राजस्थान के युवाओं का भविष्य बर्बाद कर दिया है। आज कांग्रेस के नेताओं के घर से छापे में जो निकल रहा है, लॉकर से सोने की ईंटें निकल रही हैं, काले कारनामों की लाल डायरी..ये लाल डायरी के जो पन्ने खुल रहे हैं उसमें कांग्रेस की काली सच्चाई है।
पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, मोदी की गारंटी कांग्रेस के हर झूठे वादों पर भारी है। जहां कांग्रेस से उम्मीद खत्म होती है, वहां से मोदी की गारंटी शुरू होती है। कांग्रेस ने दशकों के अपने शासन काल में जो सोचा तक नहीं, वो बीते 10 साल में आपके सेवक ने देशवासियों के चरणों में समर्पित कर दिया। किसी ने कल्पना नहीं की थी कि देश के 80 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन मिलेगा।
Previous articleकोलकाता नाइट राइडर्स से फिर जुड़ेंगे गौतम गंभीर, छोड़ा लखनऊ सुपर जाएंट्स का साथ
Next articleजम्मू-कश्मीर के राजौरी में आतंकियों के साथ एनकाउंटर, दो जवान शहीद