प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली के बूथ कार्यकर्ताओं से सीधा संवाद करते हुए आम आदमी पार्टी (आप) और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। इस दौरान उन्होंने दिल्ली के लोगों को ‘आपदा वालों’ के झूठे वादों और नीतियों से सतर्क रहने की सलाह दी। मोदी ने कहा कि ‘आप’ सरकार ने दिल्ली के लोगों के साथ धोखा किया है और अब दिल्ली के लोग इनकी असलियत समझ चुके हैं।
दिल्ली के लोगों के साथ विश्वासघात
पीएम मोदी ने कहा कि दिल्ली में सरकार का काम केवल घोषणाएं करना बन कर रह गया है, लेकिन इन घोषणाओं का कोई असर धरातल पर नहीं दिखता। उन्होंने ‘आप’ के नेताओं पर आरोप लगाते हुए कहा, “ये लोग हर दिन एक नई घोषणा करते हैं, लेकिन फिर वह कभी पूरी नहीं होती। रोजाना इन्हें अपनी पराजय के बारे में सुनने को मिलता है और दिल्लीवाले इनका खेल समझ चुके हैं।” मोदी ने कांग्रेस की तुलना में ‘आप’ को और भी कमजोर बताते हुए कहा कि कांग्रेस ने सात साल में जो काम नहीं किया, वह ‘आप’ ने सिर्फ सात महीने में करके दिखा दिया।
शीशमहल बनाना और दिल्ली को पानी के लिए तरसाना
पीएम मोदी ने ‘आप’ सरकार के विकास कार्यों पर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा, “इनका पूरा ध्यान शीशमहल बनाने में है, जहां पैसे की कोई कमी नहीं, लेकिन दिल्ली को पीने का पानी तक नसीब नहीं हो पा रहा है।” मोदी ने यह भी आरोप लगाया कि दिल्ली में कोविड-19 महामारी के दौरान पूर्वांचल के लोगों को भगा दिया गया था, और अब वही लोग इनकी नीतियों से नाराज हैं।
दिल्ली में बीजेपी का रुझान और युवाओं का समर्थन
पीएम मोदी ने दिल्ली के युवा वर्ग पर जोर देते हुए कहा कि दिल्ली का युवा चाहता है कि दिल्ली स्टार्ट-अप हब बने, और बीजेपी ही उनकी पहली पसंद है। उन्होंने बताया कि बीजेपी ने अपने दूसरे संकल्प पत्र में दिल्ली के छात्रों के लिए केजी से लेकर पीजी तक की मुफ्त शिक्षा देने का वादा किया है। इसके साथ ही, मोदी ने दिल्ली के युवाओं के लिए यूथ पंचायत बनाने का प्रस्ताव रखा, जिसमें वे अलग-अलग विषयों पर अपनी बातें रख सकते हैं और अच्छे बोलने वालों को सम्मानित किया जाएगा।
झुग्गी वालों को मिला घर, आप ने तो शराब बांटी
मोदी ने कहा कि आपदा सरकार ने झुग्गी वालों को मकान देने का काम नहीं किया, लेकिन बीजेपी ने आयुष्मान योजना लागू की और गरीबों को उनके अधिकार दिलवाए। एक कार्यकर्ता ने बताया कि अब झुग्गियों में रहने वाले लोग बहुत खुश हैं क्योंकि उन्हें अपने रहने के लिए घर मिल गए हैं। वहीं, मोदी ने यह भी कहा कि आपदा सरकार ने दिल्ली के विकास के बजाय शराब बांटने पर ज्यादा ध्यान दिया।
भाजपा की विचारधारा: ‘नेशन फर्स्ट’
प्रधानमंत्री मोदी ने बीजेपी की विचारधारा पर भी बात की और कहा कि भाजपा के लिए ‘नेशन फर्स्ट’ है। उन्होंने बताया कि दिल्ली में जब भाजपा की सरकार बनेगी, तो कैग की रिपोर्ट विधानसभा में पेश की जाएगी, जिससे आपदा की सरकार के सारे भ्रष्टाचार और झूठ जनता के सामने आ जाएंगे।
दिल्ली का स्वाभिमान और सामर्थ्य
प्रधानमंत्री मोदी ने दिल्ली के लोगों से अपील की कि वे दिल्ली के स्वाभिमान को जगाएं और दिल्ली का असल सामर्थ्य दुनिया के सामने लाएं। उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि नोएडा, गुड़गांव, सोनीपत की पहचान बन चुकी है, अब दिल्ली की भी अपनी पहचान बनानी होगी।
सोशल मीडिया पर एक्टिव बूथ कार्यकर्ता
प्रधानमंत्री मोदी ने बताया कि बीजेपी के हजारों बूथ कार्यकर्ताओं ने सोशल मीडिया पर इस कार्यक्रम के लिए ढेर सारे सुझाव दिए हैं। उनका मानना है कि ‘मेरा बूथ-सबसे मजबूत’ केवल एक कार्यक्रम नहीं है, बल्कि यह भाजपा की जड़ों की ताकत है। उन्होंने नमो ऐप के माध्यम से आए हजारों सवालों का भी जिक्र किया और कहा कि यह कार्यक्रम भाजपा के कार्यकर्ताओं की जीवंतता और मेहनत का प्रतीक है।