गोरखपुर में गीता प्रेस के शताब्दी वर्ष समापन समारोह में पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि संतो के आशीर्वाद से ऐसे सुखद अवसर का मौका मिलता है। विरासत और विकास का एक अनोखा संयोग है गीता प्रेस। पीएम मोदी ने कहा कि गीता प्रेस जैसी संस्था भारत को जोड़ने का काम करती है। गीता प्रेस ने अपने 100 वर्षों की यात्रा एसे समय पर की है जब देश अमृत महोत्सव मना रहा है। देश विकास और विरासत को साथ लेकर चल रहा है। सदियों बाद अयोध्या में राम मंदिर का सपना पुरा हो रहा है। ये समय गुलामी की मानसिकता से मुक्त होकर अपनी विरासत पर गर्व करने का समय है।
पश्चिम बंगाल : राज्य में पंचायत चुनाव से पहले कूचबिहार में बीजेपी उम्मीदवार के घर पर कथित तौर पर टीएमसी ने हमला किया। यह घटना दिनहाटा के बामनहाट द्वितीय ग्राम पंचायत के कालमाटी इलाके की है। घायलों को फिलहाल कूचबिहार के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
#WATCH | Agartala | A ruckus broke out between the MLAs of BJP & Tipra MOTHA party during the Assembly session today.
Opposition party leader, Animesh Debbarma raised a question on the porn movie-watching issue by the BJP MLA, Jadav Lak Nath of Tripura Bagbassa Assembly. The… pic.twitter.com/RaXR61xkgr
— ANI (@ANI) July 7, 2023
त्रिपुरा विधानसभा में आज जमकर हंगामा हुआ, इसी कारण से पांच विधायकों को सदन ने निलंबित कर दिया। सदन के स्पीकर विश्वाबंध सेन ने CPI (M) विधायक नयन सरकार, कांग्रेस के सुदीप रॉय बर्मन और तीन टिपरा मोथा विधायक को सदन में अशांति फैलाने के लिए एक दिन के लिए निलंबित किया है। टिपरा मोर्था के तीन निलंबित विधायकों में बृस्वकेतु देबबर्मा, नंदिता रियांग और रंजीत देबबर्मा का नाम शामिल है। विपक्षी दलों ने स्पीकर के इस फैसले पर विरोध जताते हुए सदन से बाहर निकल गए।
#WATCH | "…Gita Press is also proof that when your objectives are pure, your values are pure then success becomes synonymous with you. Today, India is reaching new heights of development…This is the time to be free from the mentality of slavery and take pride in our… pic.twitter.com/aMNnOJ9Kz4
— ANI (@ANI) July 7, 2023
भोपाल के श्यामला हिल्स थाने में एक केस दर्ज हुए एक केस के मामले में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को आज शुक्रवार 7 जुलाई को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिली है। ज्योतिरादित्य सिंधिया के राज्यसभा निर्वाचन को चुनौती देने वाली याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई करने से इनकार कर दिया है। यह सिंधिया के लिए बड़ी जीत मानी जा रही है। याचिका में मध्य प्रदेश के कांग्रेस नेता गोविंद सिंह ने कहा कि ज्योतिरादित्य सिंधिया के खिलाफ 2018 में भोपाल के श्यामला हिल्स थाने में एक केस दर्ज हुआ था, लेकिन उन्होंने राज्यसभा चुनाव का नामांकन भरते समय इसकी जानकारी नहीं सौंपी थी। जो नियमों का उलंघन है।