प्रधानमंत्री मोदी ने गांधी परिवार पर एक बार फिर आरोप लगाते हुए कहा कि सभी लोग अच्छी तरह जानते है कि कांग्रेस ने सीताराम केसरी जी ने साथ क्या किया था. छत्तीसगढ़ में आज दूसरे चरण का चुनाव प्रचार थम जाएगा जिससे पहले आज प्रधानमंत्री ने जनसभा को संबोधित किया.
Everyone knows what the Congress did to Sitaram Kesri Ji when he was the Congress party president. I challenge the Congress to appoint some able leader as their party president, who doesn’t belong the family: PM Modi in Mahasamund #ChhattisgarhElections pic.twitter.com/QDMhINRtWp
— ANI (@ANI) November 18, 2018
पी चिदंबरम पर किया पलटवार
प्रधानमंत्री ने बीते दिनों भी कांग्रेस पर परिवार का आरोप लगाया था. कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा था कि, एक चायवाला देश का प्रधानमंत्री बन गया उसके लिए भी कांग्रेस देश की जनता को श्रेय नहीं देती बल्कि नेहरू को देती है. जिसके बाद उन्होंने कांग्रेस को गैर गांधी परिवार के व्यक्ति को अध्यक्ष बनाने को कहा था. जिसके बाद कांग्रेस नेता पी चिदंबरम ने उन 15 कांग्रेस अध्यक्षों के नाम गिनाए थे जो गांधी-नेहरू के नहीं थे.
कांग्रेस पर लगाया परिवारवाद का आरोप
पीएम ने अपनी सभा में आए लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि, याद कीजिए वो दिन जब कांग्रेस की चार पीढ़ियां देश पर राज करती थीं. उस समय लोगों की किस्मत क्या थी. कांग्रस ने एक परिवार के कल्याण के बारे में तो सोचा पर लोगों के कल्याण के बारे में नहीं सोच पाए. हम कैसे ये भरोसा कर लें कि अब वह लोगों की जरूरतों को पूरा करेंगे.
Four generations of Congress ruled the country. What was the fate of people? They only thought about one family but never gave a thought about welfare of people. How can we trust them that they will fulfill aspirations of people now: PM Modi in Mahasamund #ChhattisgarhElections pic.twitter.com/hPRxErkUmE
— ANI (@ANI) November 18, 2018