Tuesday, April 22, 2025

सऊदी पहुंचे पीएम मोदी क्राउन प्रिंस सलमान ने होगी मुलाकात, इन विषयों पर हो सकती है चर्चा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज मंगलवार को सऊदी अरब के लिए रवाना होंगे। यह उनका दो दिन का दौरा होगा। इस यात्रा के दौरान वो सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान से मुलाकात करेंगे। इसके अलावा पीएम मोदी शाम को वहां रहने वाले भारतीय लोगों को भी संबोधित करेंगे।

सऊदी अरब में भारत के राजदूत सुहेल एजाज खान ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी पहली बार जेद्दा जा रहे हैं, हालांकि इससे पहले वो दो बार सऊदी अरब का दौरा कर चुके हैं।

ये दौरा ऐसे वक्त हो रहा है जब सितंबर 2023 में मोहम्मद बिन सलमान भारत आए थे। उस दौरान उन्होंने जी20 सम्मेलन में हिस्सा लिया था और भारत-सऊदी अरब स्ट्रैटेजिक पार्टनरशिप काउंसिल की पहली बैठक की सह-अध्यक्षता भी की थी।

भारत और सऊदी अरब के रिश्ते काफी पुराने और दोस्ताना

भारत और सऊदी अरब के रिश्ते काफी पुराने और दोस्ताना रहे हैं। दोनों देशों के बीच सामाजिक, सांस्कृतिक और व्यापारिक तौर पर लंबे समय से गहरा जुड़ाव है। अब ये रिश्ता और भी मजबूत हो गया है क्योंकि दोनों देश राजनीति, रक्षा, सुरक्षा, व्यापार, ऊर्जा, निवेश, स्वास्थ्य, शिक्षा, तकनीक और संस्कृति जैसे कई अहम क्षेत्रों में मिलकर काम कर रहे हैं।

विदेश मंत्रालय ने बताया कि पिछले कुछ सालों में निवेश बढ़ा है, रक्षा के मामले में आपसी तालमेल बढ़ा है और दोनों देशों के नेताओं की बीच नियमित मुलाकातें भी होती रही हैं।

मंत्रालय का कहना है कि यह यात्रा भारत और सऊदी अरब के बीच चल रही इस साझेदारी को और आगे बढ़ाने का मौका बनेगी और दोनों देशों को क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर खुलकर चर्चा करने का एक मंच मिलेगा। विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने भी कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की यह यात्रा दोनों देशों की पहले से मजबूत साझेदारी को और मजबूत करने का एक अच्छा मौका है।

इन मुद्दों पर हो सकती है चर्चा

भारत और सऊदी अरब के बीच बड़े निवेश को लेकर एक बार फिर बातचीत हो सकती है। विदेश सचिव ने बताया कि साल 2019 में जब सऊदी क्राउन प्रिंस भारत आए थे, तब उन्होंने यहां 100 बिलियन डॉलर यानी करीब 8 लाख करोड़ रुपये के निवेश की बात कही थी। अब इस योजना को आगे बढ़ाने के लिए दोनों देश फिर से चर्चा कर सकते हैं।

सऊदी अरब की तरफ से कुछ मुद्दे उठाए गए थे, जिन पर भारत ने सकारात्मक और रचनात्मक तरीके से काम किया है। इस निवेश को तेज़ी से आगे बढ़ाने के लिए अक्टूबर 2023 में एक उच्च स्तरीय टास्क फोर्स बनाई गई थी।

विदेश सचिव ने ये भी बताया कि पीएम मोदी और सऊदी क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान के बीच होने वाली बातचीत में भारत-मध्य पूर्व-यूरोप आर्थिक गलियारे (IMEC) पर भी चर्चा हो सकती है। साथ ही, इस बातचीत में इजरायल-हमास संघर्ष और यूक्रेन युद्ध जैसे अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर भी बात होने की संभावना है।

 

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles