राजस्थान: टोंक की रैली में बोले पीएम- ‘मोदी है तो मुमकिन है’

टोंक: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को राजस्थान में लोकसभा चुनाव का प्रचार शुरु किया. विजय संकल्प सभा के दौरान उन्होंने नया नारा दिया- मोदी है तो मुमकिन है. इस मोदी ने पुलवामा आतंकी हमले में शहीद जवानों को श्रद्धांजली भी दी. मोदी ने कश्मीर में आतंकवाद और इमरान खान का भी जिक्र किया.

इमरान अपनी बात पर कितना खरे उतरेंगे

पीएम मोदी ने इमरान खान का जिक्र करते हुए कहा कि ‘मैंने इमरान खान से कहा था कि हिंदुस्तान, पाकिस्तान बहुत लड़ लिए. कुछ हासिल नहीं हुआ. प्रधानमंत्री बनें तो मैंने उनसे कहा था आप खेल की दुनिया से आए हो, आओ गरीबी और अशिक्षा से लड़ें. उन्होंने कहा था कि मैं पठान का बच्चा हूं. अब देखते हैं कि वे कितने खरे उतरते हैं.’

आतंक की फैक्ट्री पर ताला लगाने का कामे मेरा

मोदी ने कहा, आतकंवाद की फैक्ट्री पर ताला लगाने का काम ही मेरे ही हिस्से लिखा है तो फिर ऐसा ही सही है. आज आतंक के खिलाफ एक व्यापक मत बन चुका है. आतंक के गुनाहगारों को सजा देने के लिए हर मोर्चे पर मजबूती के साथ हम आगे बढ़ रहे हैं. यह संकल्प मोदी का नहीं, 130 करोड़ हिंदुस्तानियों का है, क्योंकि यह राजनीति से ऊपर राष्ट्रनीति का और राष्ट्र की सुरक्षा का सवाल है.

अलगाववादियों पर सख्त कार्रवई हुई

मोदी ने कहा, पुलवामा आतंकी हमले के बाद आपने देखा है कि दुश्मनों से एक-एक हिसाब लिया जा रहा है. देश में रहते हुए अलगाववादियों पर भी कार्रवई सख्त हुई है और होती रहेगी. मोदी ने कहा कि हमारे लिए गए फैसलों से वहां हड़कंप मचा हुआ है. उन्होंने कहा कि यह बदला हुआ हिंदुस्तान है. हम दर्द सहकर चुपचाप नहीं बोलते हैं, हम आतंक को कुचलना जानते हैं. मैं आज राजस्थान की वीर धरती से आक्रोश से भरी हुई देश की जनता को विशेषकर युवाओं से भी आग्रह करना चाहता हूं.

हमारी लड़ाई कश्मीर के लिए

मोदी ने कहा कि हमने अपनी सेना को पूरी छूट दे दी है. हमारी लड़ाई कश्मीर के लिए है. कश्मीर के खिलाफ नहीं है. आतंकवाद के खिलाफ है मानवता के खिलाफ नहीं है. कश्मीर का बच्चा बच्चा आतंकवाद को खत्म करने के लिए परेशान है. आपने देखा होगा अमरनाथ की यात्रा पर लाखों श्रद्धालु जाते हैं. इस दौरान उनकी देखभाल मेरे कश्मीर का बच्चा ही करता है.

आपको बता दें कि विधानसभा चुनाव के बाद मोदी का राजस्थान का यह पहला दौरा है. टोंक राजस्थान के उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट की की विधानसभा सीट है. 46 साल में पहली बार कांग्रेस ने यहां किसी मुस्लिम उम्मीदवार को टिकट नहीं देकर पायलट को चुनावी मैदान में उतारा था.

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles