PM मोदी बोले- 2019 के चुनाव में मेरे सामने किसी का आना संभव नहीं

लोकसभा चुनाव नज़दीक आ रहे हैं. जिसके लिए सभी पार्टियां भी प्रचार-प्रसार में जुट गई हैं. राजनीतिक दलों के अध्यक्ष से लेकर सांसद तक चुनाव प्रचार के लिए रैलियां का आयोजन कर रहे हैं. चुनाव प्रचार में पीएम मोदी भी पिछे नहीं हैं. पीएम मोदी मेरठ, रुद्रपुर से लेकर जम्मू कशमीर तक में रैली कर चुके हैं. अपनी रैलियों में पीएम ने कई दावे भी किए. और साथ ही विपक्ष पर निशाने भी साधे।

रैली को सबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि जनता ने मोदी को सबसे ज्यादा सीटें देने का फैसला कर लिया. परिणाम निश्चित है, NDA की 300 से ज्यादा सीटों वाली सरकार होगी. एक टीवी चैनल से बात करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि 2019 के चुनाव में मेरे सामने किसी का आना संभव नहीं है. 2024 में मोदी के खिलाफ कोई भी मैदान में हो सकता है.

पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस ने चुनाव के दौरान वादा कर नौजवानों को लूटा है. नेहरू जी भी गरीबी की बात करते थे, इंदिरा जी भी गरीबी की बात करती थीं, राजीव जी भी गरीबी की बात करते थे, सोनिया जी भी गरीबी की बात करती थीं, और अब इनकी पांचवीं पीढ़ी भी गरीबी की बात कर रही है. सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश के खिलाफ महाभियोग लाने वाले, मीडिया पर पाबन्दी लगाने वाले और आपातकाल लगाने वाले लोग कृप्या मुझे ज्ञान न दें.

पीएम ने आगे कहा कि मेरे लिए जितना दिल्ली का महत्व है उतना ही चेन्नई का है, उतना ही कोच्चि का है, उतना ही तिरुवनंतपुरम का है, उतना ही भुवनेश्वर, पुरी, कटक का है और उतना ही कोलकाता का है. मैं दिल्ली को लुटियन से बाहर ले गया. दिल्ली मुझे स्वीकार करे या नहीं, मैं दिल्ली को देशभर में ले गया.

रोजगार के मुद्दे पर पलटवार 

विपक्ष द्वारा रोजगार के मुद्दे पर अपने ऊपर लगे आरोपों पर भी पीएम ने पलटवार किया. उन्होंने कहा कि क्या जो लोग ईपीएफ भर रहे हैं वो बिना जॉब के हैं. जो लोग सड़क बनाने का काम कर रहे हैं क्या उन्हें रोजगार नहीं है. बेरोजगारी के मामले में अटल बिहार वाजपेयी सरकार के बारे में गलत प्रचार किया गया था. कांग्रेस बिना आंकड़ों के लोगों के बीच भ्रम फैला रही है.

पीएम मोदी ने कहा कि महागठबंधन का गणित नहीं चलेगा. नामांकन के बाद विपक्ष और बिखरेगा, लेकिन मेरा मानना है कि देश सहमति के आधार पर चलता है. 2019 में सरकार बनाने के बाद हम विरोधी पार्टियों को साथ लेकर चलेंगे.

भगोड़े नीरव मोदी, विजय माल्या पर कार्रवाई

पीएम मोदी ने भगोड़ो के सवाल पर भी अपनी सफाई दी, उन्होंने कहा कि मैने भगोड़े नीरव मोदी, विजय माल्या की संपत्ति जब्त की. माल्या ने 9000 करोड़ की ठगी की. सरकार ने 14000 करोड़ की संपत्ति जब्त की. कांग्रेस ने भगोड़ों पर कोई कार्रवाई नहीं की. हमने ठगी करने वाले धन्नासेठों को फुटपाथ पर बैठा दिया. ठग धन्नासेठ आज मेरी वजह से भाग रहे हैं. वह इंतजार कर रहे हैं कि कब कांग्रेस की सरकार बने और वह देश वापस आ जाएं.

 

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles