गुजरात में भीषण बारिश और कई जिलों में बाढ़ से बिगड़ते मंजर के बीच देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल से फोन पर बातचीत की। गुजरात मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा बताया गया कि संवाद के दौरान PM मोदी ने प्रदेश में भीषण बारिश से उत्पन्न हुई गंभीर हालत के बारे में जानकारी ली।
सीएम पटेल ने प्रधानमंत्री मोदी को बीते 48 घंटों में प्रदेश के हालात के बारे में पूरी जानकारी दी। मुख्यमंत्री कार्यालय ने बताया कि PM मोदी ने आश्वासन दिया कि केंद्र सरकार स्थिति से निपटने के लिए NDRF समेत सभी जरूरी सहायता प्रदान करेगी।
अब तक 61 लोगों की गई है जान
गुजरात में वर्षा और बाढ़ के चलते इस वर्ष अब तक 61 की जान जा चुकी हैं। यहां के अहमदाबाद में बारिश से बुरा हाल है। हर जगह जलभराव हो गया है। इस कारण स्कूलों को भी बंद किया गया है। NDRF की 13 और SDRF की 16 टीमों की तैनाती की गई है। वहीं बारिश के चलते दक्षिण और मध्य गुजरात के 388 रास्ते बंद हो चुके हैं।