प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा से फोन पर बात कर राज्य में आए भूकंप की वजह से उत्पन्न हालात की जानकारी ली।
सरकार के सूत्रों के मुताबिक, शनिवार को जम्मू-कश्मीर में आए भूकंप की वजह से राज्य में उत्पन्न हालात की जानकारी लेने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्य के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा से फोन पर बात की। इस बातचीत के दौरान पीएम मोदी ने उपराज्यपाल से केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में आए भूकंप के बाद के हालात के बारे में जानकारी ली और साथ ही लोगों की कुशलता के बारे में भी पूछा।
आपको बता दें कि, शनिवार सुबह जम्मू-कश्मीर से लेकर पंजाब तक भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। जम्मू कश्मीर में शनिवार को सुबह 9.45 बजे आए भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 5.7 मापी गई है। हालांकि इससे अब तक कहीं से किसी बड़े नुकसान की खबर नहीं आई है। भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान-ताजिकिस्तान सीमा पर बताया जा रहा है।