प्रधानमंत्री मोदी ने यूक्रेनी प्रेसिडेंट जेलेंस्की से फोन पर की बात, संघर्ष के बजाए संवाद पर दिया बल

प्रधानमंत्री मोदी ने यूक्रेनी प्रेसिडेंट जेलेंस्की से फोन पर की बात, संघर्ष के बजाए संवाद पर दिया बल

Russia-Ukraine war: रसिया और यूक्रेन के मध्य चल रहे संघर्ष के बीच भारत के  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने बीते कल यानी मंगलवार को देर शाम यूक्रेन के प्रेसिडेंट (Ukrainian President) वलोडिमिर ज़ेलेंस्की ( Volodymyr Zelenskyy) के साथ फोन के जरिए संवाद स्थापित किया है. प्रधानमंत्री मोदी ने शत्रुता को जल्द समाप्त करने ,संवाद और कूटनीति के मार्ग पर चलने की आवश्यकता को  दोहराया है. मोदी ने यह कहा है कि हिंदुस्तान किसी भी शांति की कोशिश में सहयोग करने के लिए राजी है.

पीएमओ ने बयान जारी कर बताया कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज यूक्रेनी प्रेसिडेंट वलोडिमिर ज़ेलेंस्की के साथ टेलीफोन पर वार्ता की, यूक्रेन में चल रहे युद्ध पर बातचीत की. मोदी ने शत्रुता को शीघ्र समाप्त करने और संवाद और कूटनीति के मार्ग पर चलने की आवश्कता को  दोहराया है.

पीएम मोदी ने यूक्रेनी प्रेसिडेंट जेलेंस्की से टेलीफोन पर वार्ता में इस बात पर जोर दिया कि यूक्रेन संघर्ष का कोई सैन्य हल नहीं हो सकता. उन्होंने प्रकाश भी डाला कि परमाणु प्रतिष्ठानों को खतरे में डालने के दूरगामी और विनाशकारी असर हो सकते हैं

PMO की तरफ से जारी एक स्टेटमेंट में कहा गया कि पीएम  मोदी और  यूक्रेनी प्रेसिडेंट जेलेंस्की ने यूक्रेन में जारी संघर्ष पर वार्ता की और इस दौरान एकबार फिर दोहराया कि बातचीत और कूटनीति के जरिए ही इसका हल निकल सकता है.  प्रधानमंत्री मोदी ने शीघ्र अतिशीघ्र युद्ध को समाप्त करने का भी आह्वान किया’

Previous articleCheetah Helicopter Crashed: सेना का चीता हेलीकॉप्टर अरुणाचल के तवांग इलाके में हुआ हादसे का शिकार, एक पायलट की मौत
Next article27 अक्टूबर को बंद होगा बाबा केदारनाथ का कपाट, मदमहेश्वर और तुंगनाथ के भी तारीखों का ऐलान