अरुणाचल में बोले PM मोदी- ‘नामदार’ सरकार को आपकी भलाई से ज्यादा मलाई की जरुरत थी

नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव 2019 के लिए सियासी गतिविधि तेज हो गई है. शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूर्वोत्तर में भी चुनावी आगज कर दिया है. वह इस समय अरुणाचल प्रदेश में जनसभा को संबोधित कर रहे हैं. यहां उन्होंने कहा कि आपने बताया था 30 सालों एलो की जमीन पर पहली बार किसी पीएम ने कदम रखा है. जबकि पिछले 5 सालों के बाद से भाजपा की सरकार आने बाद से पीएम ने पूर्वाोत्तर के 30 से भी ज्यादा दौरे कर लिए हैं.

मोदी ने कहा कि विकास के डबल इंजन के लिए मिल रहे आपके आशीर्वाद को मैं अपने सिर माथे पर रखता हूं. पिछले 5 सलों में मैंने जो भी किया है उसके पीछे आपका साथ और आशीर्वाद है. मैं यहां पर अगले 5 सल में 25 सालों तक का विकास करने का इरादा लेकर आया हूं.

इस दौरान पीएम मोदी ने प्रेमा खांडू और केन्द्रीय मंत्री किरेन रीजीजू की तारीफ की. उन्होंने कहा कि इन दोनों साथियों के साथ होने से मुझे काफी कुछ जानने को मिला है. पेमा खांडू जी के साइकिलिंग और किरण जी की एक्सरसाइज के वीडियो ने सोशल मीडिया पर धूम मचा रखी थी. इससे युवाओं को काफी प्रेरणा मिली है.

इस दौरान पीएम ने कांग्रेस पर भी जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि पहले नामदार परिवार और यहां पर बैठे उनके रागदरबारी अपनी सल्तनत को मजबूत कर रहे थे. उन्हें आपकी भलाई करने से ज्यादा मलाई की जरुरत थी. लेकिन हमारी सरकार ने आपकी भलाई का काम किया है और करेंगे. हमारी सरकार ने आपकी आशाओं, आकाक्षाओं को सम्मान दिया.

पीएम ने कहा कि आजादी के 7 दशक बाद अरुणाचल को रेलवे मैप में लाने का अवसर इस चौकीदार को मिला है. यह बोगीबील पुल बरसों से लटका हुआ था, उसके बनने से पूर्वी जिलों के हज़ारों लोगों की इटानगर से दूरी 16 घंटे से घटकर 4-5 घंटे रह गई है.

Previous articleहुंडई मोटर्स इंडिया Creat SUV के सारे मॉडल्स को करेगी अपग्रेड, आएगा ‘EX’ वेरिंयंट
Next articleजब करण जौहर ने गाया गाना, मलाइका ने बंद किए कान, देखें वीडियो