संयुक्त राष्ट्र प्रमुख गुटरेज के साथ मिलकर पीएम मोदी मिशन ‘लाइफ’ अभियान का करेंगे शुभारंभ

संयुक्त राष्ट्र प्रमुख गुटरेज के साथ मिलकर पीएम मोदी ने मिशन ‘लाइफ’ अभियान का किया शुभारंभ

mission life pm modi: इस वर्ष के आखिरी में गुजरात में विधानसभा चुनाव होने वाला है, जिसको मद्देनजर सभी पॉलिटिकल पार्टियों तैयारियों में लग गई हैं। इसी बीच देश के पीएम नरेंद्र मोदी एक माह के भीतर  दूसरी बार गुजरात यात्रा पर हैं, जहां कई डेवलपमेंट प्रोजेक्ट्स का अभिमुखीकरण व शिलान्यास  कर रहे हैं। वहीं आज पीएम मोदी के गुजरात दौरे का दूसरा दिन है, जहां वह केवड़िया में मिशन लाइफ का उद्घाटन करेंगे। इसके पश्चात मिशन प्रमुखों के 10वें सम्मेलन में हिस्सा लेंगे। इस अवसर पर संयुक्त राष्ट्र सुप्रीमो एंटोनिया गुटेरेस भी पीएम मोदी के साथ उपस्थित रहेंगे।

विदेश मंत्रालय द्वार इस इवेंट को आयोजित किया जा रहा है , जो 22 अक्टूबर तक चलेगा। इस कॉन्फ्रेंस में पूरे विश्व से भारतीय मिशनों के 118 राजदूत व उच्चायुक्त हिस्सा लेंगे। इसके साथ ही नरेंद्र मोदी तापी के व्यारा में 1970 करोड़ रुपए से ज्यादा के कई डेवलपमेंट प्रोजेक्ट्स का शिलान्यास भी करेंगे।

पीएम मोदी का आज का पूरा कार्यक्रम 

नरेंद्र मोदी प्रातः 9 बजकर 45 मिनट पर केवड़िया में मिशन लाइफ का उद्घाटन करेंगे, जिसके पश्चात वह 12 बजे मिशन प्रमुखों के 10वें कॉन्फ्रेंस में भाग लेंगे। इस दौरान कई देशों के राजदूत कॉन्फ्रेंस में उपस्थित रहेंगे। इसके पश्चात प्रधानमंत्री  3 बजकर 45 मिनट के लगभग तापी जनपद  के व्यारा जाएंगे, जहां वह 970 करोड़ रुपए से ज्यादा की कई डेवलपमेंट प्रोजेक्ट्स की नीव रखेंगे।

Previous articleफ्लिपकार्ट पर Samsung का 22,999 के प्राइज वाला 5G हैंडसेट अब मिल रहा है मात्र 12,999 रुपए के दाम पर , जानिये ऑफर्स
Next articleउत्तराखंड उच्च न्यायालय ने पेपर लीक केस की CBI जांच संबंधी याचिका को किया रद्द