आज से अमेरिका दौरे पर PM मोदी, 3 दिनों में करेंगे 8 बड़ी मीटिंग

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज से तीन दिवसीय अमेरिका दौरे पर रहेंगे। इस तीन दिवसीय अमेरिका दौरे में अमेरिका की पहली महिला उप राष्ट्रपति कमला हैरिस के अलावा पीएम मोदी राष्ट्रपति बाइडन से भी मुलाकात करेंगे। भारत आजादी की 75वीं साल मना रहा है, ऐसे में 25 सितंबर को संयुक्त राष्ट्र महासभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी रिफॉर्म को लेकर स्पष्ट बात कर सकते हैं साथ ही यूएन (UN) में अपनी भागीदारी बढ़ाने और इसमें जरूरी बदलाव को लेकर पीएम मोदी अपना पक्ष रख सकते हैं। इसके अलावा कहा जा रहा है पीएम मोदी अफगानिस्तान की मौजूदा स्थिती के साथ ही पाकिस्तान से अफगान के गठजोड़ से जुड़ी चिंताओं पर भी बात रखेंगे। ऐसे में ये बैठक पाकिस्तान समेत अफगानिस्तान के लिए चिंता का विषय है।

बता दें, पीएम मोदी के साथ ही विदेश मंत्री एस. जयशंकर, एनएसए अजीत डोभाल और विदेश सचिव श्रृंगला भी यात्रा पर हैं। ये पहली बार होगा जब पीएम मोदी और बाइडन आमने-सामने मुलाकात करेंगे। इससे पहले दोनों प्रमुखों के बीच 8 महीने के अंदर दो बार वर्चुअल मीटिंग हो चुकी है। आखरी बार पीएम मोदी 2019 नवंबर में विदेश यात्रा पर गए थे। उस वक्त पीएम मोदी ब्राजील गए थे। हालांकि इस साल मार्च में पीएम मोदी बांग्लादेश के संक्षिप्त दौरे पर भी गए थे लेकिन वो दौरा बड़ा नहीं था।

कोरोना के कहर से दुनियाभर के मुल्क अपनी अर्थव्यवस्था की गाड़ी को पटरी पर लाने की कोशिशों के बीच पीएम मोदी के के इस अमेरिका दौरे पर सभी की निगाहें टिकी हुई है। दूसरी ओर पड़ोसी मुल्क अफगानिस्तान में में तालिबान के कब्जे के बाद अब इस अमेरिका दौरे का होने देशों को सोचने पर मजबूर कर रहा है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles