पीएम मोदी मेघालय और नागालैंड के दौरे पर, दोनों राज्यों में करेंगे जनसभा और रोड शो

पीएम मोदी मेधायालय और नागालैंड के दौरे पर, दोनों राज्यों में करेंगे जनसभा और रोड शो

PM Modi Nagaland Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज चुनावी प्रदेश नगालैंड और मेघालय की यात्रा पर हैं। प्रधानमंत्री मोदी सबसे पहले नगालैेंड के दीमापुर पहुंचे, जहां वे जनसभा को संबोधित करेंगे। यहां PM मोदी को सुनने के लिए भारी संख्या में लोग जुटे हुए हैं। 

इसके बाद पीएम मोदी शिलांग में एक रोड शो भी करेंगे। पीएम मोदी के दौरे को लेकर दोनों ही प्रदेश में सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था की गई हैं। दल के एक सीनियर नेता ने कहा कि PM मोदी 27 फरवरी को होने वाले असेंबली इलेक्शन के लिए भारतीय जनता पार्टी के  उम्मीदवारों के समर्थन में शिलांग में एक रोड शो में हिस्सा लेंगे। साथ ही वह पश्चिमी मेघालय के तुरा में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे।

बीजेपी मेघालय के प्रेसिडेंट अर्नेस्ट मावरी ने कहा कि पीएम सुबह 11 बजे प्रदेश के तीन स्वतंत्रता सेनानियों यू टिरोट सिंग, यू कियांग नांगबाह और पा तोगन संगमा को पुष्पांजलि देने करने के बाद शिलांग शहर के बीचो बीच ख्यानदाइलाद (Khyndailad) क्षेत्र में रोड शो में हिस्सा लेंगे और  इसके बाद लोगों को संबोधित करेंगे।

Previous articleकांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने मांगी माफी! असम के सीएम ने ट्वीट कर दी जानकारी
Next articlePrayagraj Mahakumbh 2025: प्रयागराज कुंभ के लिए पिछली बार से 4 गुना अधिक बजट पास, इस बार का आयोजन बनाएगा नया रिकॉर्ड