भारत को जी-20 शिखर सम्मेलन की अध्यक्षता मिलते ही पीएम नरेंद्र मोदी और विदेश मंत्री एस जयशंकर ने अपना स्टेटमेंट जारी किया है। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आज भारत ने अपनी G-20 अध्यक्षता प्रारंभ की है। G-20 का नेतृत्व ‘एक पृथ्वी, एक परिवार, एक भविष्य’ की थीम से प्रेरित होकर एकता को और विस्तार देने के लिए कार्य करेगी। उन्होंने यह भी कहा कि हम क्लाइमेट चेंज, आतंकवाद और महामारी जैसी जिन सबसे बड़ी चुनौतियों का सामना कर रहे हैं, उनका हल आपस में लड़कर नहीं, बल्कि मिलकर निकाला जा सकता है। गौरतलब है कि हिंदुस्तान ने आज G-20 का नेतृत्व संभाला है।
फॉरेन मिनिस्टर डॉ. एस जयशंकर ने ट्वीट करते हुए पीएम मोदी के बयानों का हवाला देते हुए कहा कि जैसा कि हम आज जी20 का नेतृत्व संभाल रहे हैं, यह एकता की सार्वभौमिक भावना को विस्तार देने के लिए कार्य करेगा।
यह प्रकाशित करता है कि हमारी G20 प्राथमिकताओं को न केवल G20 सदस्यों बल्कि वैश्विक दक्षिण में हमारे साथी यात्रियों के परामर्श से आकार दिया जाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बातें इस बात पर प्रकाश डालती हैं कि आज की बड़ी चुनौतियों का हल आपस में लड़कर नहीं बल्कि मिलकर काम करके किया जा सकता है। उन्होंने बलपूर्वक कहा कि भारत का एजेंडा समावेशी, महत्वाकांक्षी, कार्रवाई उन्मुख और निर्णायक होगा।
Underlines that the great challenges of today cannot be solved by fighting each other but by acting together.
Stresses that India’s agenda will be inclusive, ambitious, action oriented and decisive.https://t.co/axWYJjRZ1P
— Dr. S. Jaishankar (@DrSJaishankar) December 1, 2022