PM मोदी ने आंध्र प्रदेश और उड़ीसा के मुख्यमंत्रियों से लिया चक्रवात गुलाब की स्थिति का जायजा

नई दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चक्रवाती तूफान ‘‘गुलाब” के मद्देनजर ओडिशा और आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्रियों नवीन पटनायक और वाई एस जगन मोहन रेड्डी से बातचीत की और इससे उत्पन्न स्थिति का जायजा लिया। प्रधानमंत्री ने दोनों मुख्यमंत्रियों को हरसंभव केंद्रीय मदद का आश्वासन भी दिया।

मोदी ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाई एस जगन मोहन रेड्डी से बातचीत की और चक्रवाती तूफान ‘गुलाब’ के मद्देनजर उत्पन्न स्थिति का जायजा लिया। केंद्र की ओर से हरसंभव मदद का आश्वासन दिया है। मैं सभी की सुरक्षा और खुशहाली के लिए प्रार्थना करता हूं।”

एक अन्य ट्वीट में प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘ओडिशा के कुछ हिस्सों में चक्रवात से उत्पन्न स्थिति को लेकर मुख्यमंत्री नवीन पटनायक से चर्चा की। इससे निपटने के लिए केंद्र हरसंभव मदद का आश्वासन देता है। सभी की सुरक्षा और खुशहाली की कामना करता हूं।”

बता दें भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने बताया कि मई में तबाही मचाने वाले ‘यास’ तूफान के बाद चार महीनों में राज्य में आनेवाला ‘गुलाब’ दूसरा तूफान है। इसके आधी रात के करीब गोपालपुर और आंध्र प्रदेश में कलिंगपत्तनम के बीच दस्तक देने की संभावना है

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles