PM मोदी ने इलेक्ट्रिक में बदले इंजन को दिखाई हरी झंडी, रविदास मंदिर में किए दर्शन

वाराणसी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंचे. यहां पहुंचकर उन्होंने सीर गोवर्धनपुर स्थित संत रविदास मंदिर में दर्शन पूजन किया. इसके बाद मोदी ने डीजल से इलेक्ट्रिक में बदले गए इंजन को हरी झंडी दिखाई.

कैंसर हॉस्पिटल का करेंगे लोकार्पण

आपको बता दें पीएम मोदी दोपहर बाद संत समागम स्थल पहुंचेंगे। इसके बाद वो बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) जाएंगे और यहां कैंसर हॉस्पिटल का लोकार्पण करेंगे। मोदी 2130 करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे। साथ ही कुछ परियोजनाओं का शिलान्यास भी करेंगे। इनमें सेंट्रल डिस्‍कवरी सेंटर, स्‍मार्ट सिटी इं‍टीग्रेटेड कमांड सेंटर, मान महल म्‍यूजियम, गोइठहां एसटीपी प्रमुख हैं।

मोदी का यह तीसरा दौरा

पीएम मोदी का फरवरी महीने में उत्तर प्रदेश का यह तीसरा दौरा है. इससे पहले 11 फरवरी को वृंदावन और नोएडा, जबकि 17 फरवरी को झांसी पहुंचे थे. मोदी यहां मोदी एक जनसभा को संबोधित भी करेंगे.

पुलवामा शहीदों के परिवार से मिलेंगे मोदी

पीएम मोदी पुलवामा में शहीद हुए रमेश यादव और अवधेश यादव के परिवारों से मिल सकते हैं. इसके बाद वो औढ़े गांव जनसभा स्थल पहुंचेंगे। वहीं 24 फरवरी को मोदी गोरखपुर और 27 फरवरी को कांग्रेस के गढ़ अमेठी जाएंगे।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles