Tuesday, April 15, 2025

पीएम मोदी बोले, ‘वक्फ कानून ठीक होता तो मुस्लिम युवा पंक्चर नहीं बनाते’

हरियाणा में एक रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने वक्फ कानून की भी चर्चा की। उन्होंने वक्फ कानून को देश के हित में बताते हुए कहा कि आज वक्फ बोर्ड के पास पूरे देश में लाखों हेक्टेयर जमीन है। इस जमीन से गरीब, बेसहारा मुस्लिमों, महिलाओं और बच्चों का भला होना चाहिए था। लेकिन ऐसा नहीं हुआ।

पीएम मोदी ने कहा, वक्फ का सही से इस्तेमाल होता तो मुस्लिम कम्यूनिटी का भला होता

उन्होंने कहा कि यदि वक्फ प्रोपर्टी का ईमानदारी से उपयोग किया गया होता तो मुसलमान भाईयों को आज पंक्चर बनाकर अपनी जिंदगी नहीं गुजारनी होती। लेकिन इससे समाज का भला नहीं हुआ बल्कि भूमाफिया का भला हुआ। वक्फ की आड़ में भूमाफिया दलितों, पिछड़ों, आदिवासियों और विधवा महिलाओं की संपत्ति लूट रहे थे। सैंकड़ो विधवा मुस्लिम महिलाओं ने इस संबंध में भारत सरकार को चिट्ठी लिखी तब जाकर इस कानून को बनाने का काम शुरू हुआ।

नए वक्फ कानून को बताया संविधान की भावना के अनुरूप

पीएम मोदी ने आगे कहा कि इस कानून में हमने एक बहुत बड़ा प्रावधान किया है। अब नए कानून के तहत हिंदुस्तान के किसी भी कोने में किसी भी आदिवासी की जमीन, संपत्ति अथवा घर को वक्फ के नाम पर भूमाफिया हाथ भी नहीं लगा पाएगा। इस कानून के जरिए संविधान की मर्यादाओं का बचाने तथा उनका सही से पालन करने का हमने बहुत बड़ा काम किया है। इससे वक्फ की पवित्र भावना का भी सम्मान होगा। मुस्लिम समाज के गरीब और पसमांदा परिवारों, मुस्लिम महिलाओं, खासकर मुस्लिम विधवाओं तथा बच्चों को उनका हक मिलेगा और भविष्य में भी उनका हक सुरक्षित रहेगा। इस कानून के जरिए संविधान बनाने के पीछे बाबा साहेब अंबेडकर की जो भावना तथा प्रेरणा थी, उनका भी सम्मान होगा।

मुस्लिम राजनीति को लेकर कांग्रेस पर भी साधा निशाना

हरियाणा में रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कांग्रेस पर भी बडा हमला बोला। उन्होंने कहा कि यदि कांग्रेस को मुस्लिमों से इतना ही प्यार है तो किसी मुसलमान को क्यों नहीं पार्टी का अध्यक्ष बनाती। कांग्रेस क्यों नहीं चुनावों में आधे टिकट मुस्लिमों को ही देती। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने इमरजेंसी में संविधान की धज्जियां उड़ा दी थी और सत्ता बचाने के लिए संविधान की मूल भावना को रौंद डाला था।

कहा, चुनाव जीतने के लिए कांग्रेस ने दी थी वक्फ बोर्ड को असीमित शक्तियां

पीएम मोदी ने आगे कहा कि इसी कांग्रेस ने कट्टरपंथी मुस्लिमों के तुष्टिकरण के लिए वक्फ एक्ट में लोकसभा चुनाव से पूर्व 2013 में बड़ा बदलाव करते हुए उसे संविधान से भी ज्यादा शक्तिशाली बना दिया था। कांग्रेस ने हमेशा संविधान को हथियार के तौर पर इस्तेमाल किया और मुस्लिमों का तुष्टिकरण करते हुए गलत फैसले लिए।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles