PM मोदी आज भोपाल में, कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे !

भोपाल: देश के PM नरेंद्र मोदी 15 नवंबर को  यानी आज एक दिन की यात्रा पर भोपाल आ रहे हैं। वे यहां अमर शहीद भगवान बिरसा मुंडा की जयंती के मौके पर आयोजित जनजातीय गौरव दिवस समारोह में जनजातियों के विकास और कल्याण के लिए शुरू किए जा रहे अनेक कार्यक्रमों का शुभारंभ करेंगे। साथ ही वे PPP मॉडल के नवविकसित रानी कमलापति रेलवे स्टेशन का लोकार्पण भी करेंगे।

आधिकारिक जानकारी के मुताबिक, PM मोदी आज एक दिवसीय प्रवास पर पूर्वान्ह 12.30 बजे भोपाल आएंगे। दोपहर 12.50 पर जम्बूरी मैदान पर अमर शहीद भगवान बिरसा मुंडा की जयंती पर आयोजित जनजातीय गौरव दिवस समारोह में हिस्सा  लेंगे ,स्व-सहायता समूहों और उनके उत्पादों की प्रदर्शनी का अवलोकन करेंगे। वे मध्य प्रदेश के जनजातीय समुदाय के स्वतंत्रता संग्राम के शहीदों एवं जननायकों की चित्र प्रदर्शनी भी देखेंगे।
इस दौरान श्री मोदी जनजातीय समुदाय के लिए राशन आपके ग्राम योजना का शुभारंभ कर संबंधितों को वाहनों की कुंजी सौंपेंगे। योजना में ग्राम स्तर पर जनजातीय समुदाय को उचित मूल्य राशन प्रदान किया जाएगा। राशन आपके द्वार योजना पर एक लघु फिल्म का प्रदर्शन भी कार्यक्रम में किया जाएगा।
पीएम नरेंद्र मोदी दो व्यक्तियों की जेनेटिक काउंसलिंग कार्ड प्रदान कर मध्यप्रदेश सिकल सेल (हीमोग्लोबिनोपैथी) मिशन का शुभारंभ करेंगे। मध्यप्रदेश सिकल सेल उन्मूलन मिशन पर लघु फिल्म का प्रदर्शन भी किया जाएगा। पीएम नरेंद्र मोदी 20 नवनियुक्त पर्टिकुलरली वल्नरेबल ट्राइबल ग्रुप शिक्षकों में से तीन शिक्षकों को नियुक्ति पत्र प्रदान करेंगे। प्रदेश में टीकाकरण उपलब्धि और शत-प्रतिशत कोविड टीकाकरण की उपलब्धि हासिल करने वाले झाबुआ जनपद के जनजातीय बहुल गांव नरसिंह रूंडा पर आधारित एक फिल्म प्रदर्शित की जाएगी।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles