16वें पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन में आभासीय माध्यम से PM मोदी होंगे शामिल !

16वें पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन में आभासीय माध्यम से PM मोदी होंगे शामिल !
नई दिल्ली : भारत के पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) आज 16वें पूर्वी एशियाई शिखर (east asian peak) के सम्मेलन में भाग लेंगे। बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी इस सम्मेलन में आभासीय माध्यम से हिस्सा लेंगे।

जानकारी के मुताबिक इस कार्यक्रम में आतंकवाद के साथ-साथ क्षेत्रीय और अंतरराष्ट्रीय हितों के मुद्दों पर वार्ता की जाएगी। पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन भारत-प्रशांत में प्रमुख नेताओं के नेतृत्व वाला मंच है।
गौरतलब है कि वर्ष 2005 में अपनी स्थापना के पश्चात से इसने पूर्वी एशिया के रणनीतिक और भू-राजनीतिक विकास में अहम भूमिका निभाई है। मिली जानकारी के अनुसार 10 आसियान सदस्य देशों के अतिरिक्त, पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन में भारत, चीन, जापान, कोरिया गणराज्य, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, संयुक्त राज्य अमेरिका और रूस शामिल हैं।
Previous articleरामवीर तंवर की, आज PM से लेकर CM तक सब कर रहे हैं सराहना ! जाने कौन है ये ?
Next articleलखीमपुर हिंसा मामले के आरोपी आशीष मिश्रा जिला अस्पताल से वापस जेल भेजे गए !