प्रधानमंत्री मोदी आज लखनऊ आएंगे ‘न्यू अर्बन इंडिया’ कॉन्क्लेव का करेंगे शुभारंभ !

प्रधानमंत्री मोदी आज लखनऊ आएंगे  ‘न्यू अर्बन इंडिया’ कॉन्क्लेव का करेंगे शुभारंभ !

लखनऊ. पीएम नरेंद्र मोदी आज लखनऊ दौरे पर हैं। यहां PM मोदी त्रिदिवसीय राष्ट्रीय ‘न्यू अर्बन इंडिया’ कॉन्क्लेव का शुभारंभ करेंगे। इस दौरान पीएम मोदी 75 परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास भी करेंगे। उद्घाटन समारोह में उत्तर प्रदेश की  राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ,  देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और मंत्री डा. महेंद्र नाथ पांडेय सहित  कई मंत्री, विधायक भी भाग ले सकते हैं। इस कार्यक्रम का आयोजन लखनऊ स्थित इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित हो रहा है।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार , पीएम  नरेंद्र मोदी आज सुबह 10.30 बजे राष्ट्रीय ‘न्यू अर्बन इंडिया’ कॉन्क्लेव का उद्घाटन करेंगे। उद्घाटन समारोह में प्रधानमंत्री  मोदी के साथ ही  उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, प्रदेश के मुख्यमंत्री  योगी आदित्यनाथ, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और मंत्री डा. महेंद्र नाथ पांडेय उपस्थित रहेंगे।

प्रधानमंत्री  मोदी के कार्यक्रम पूरा विवरण 

 

पीएम  नरेंद्र मोदी का लखनऊ दौरा

सुबह 9.55 बजे अमौसी एयरपोर्ट पहुंचेंगे पीएम

एयरपोर्ट से लामार्टीनियर हेलीपैड पहुंचेंगे पीएम

10.30 बजे इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में कार्यक्रम

‘न्यू अर्बन इंडिया’ कॉन्क्लेव का शुभारंभ करेंगे

75 परियोजनाओं की कॉफी टेबल बुक का विमोचन

1537.02 करोड़ की 15 परियोजनाओं का लोकार्पण

1256.22 करोड़ की 30 परियोजनाओं का शिलान्यास 

502.24 करोड़ की 17 परियोजनाओं का लोकार्पण

1471.70 करोड़ की 13 परियोजनाओं का शिलान्यास

 

Previous articleयोगी सरकार पर भडकी प्रियंका गांधी, कहा- ‘मैं इंदिरा की पोती हूं डरुंगी नहीं’
Next articleकेन्द्रीय सूचना एवं प्रसारण राज्य मंत्री डॉ. एल. मुरुगन ने पीएम मोदी से भेंट की !