पीएम मोदी को मिले ताहफों की होगी नीलामी, शुरुआती कीमत 200 रुपए

मोदी को मिले ताहफों की होगी नीलामी
मोदी को मिले ताहफों की होगी नीलामी

अगर आप भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मिले तोहफे खरीदना चाहते हैं तो आपके लिए यह बहोत ही शानदार मौका है। सरकार एक बार फिर प्रधानमंत्री को मिले तोहफों की नीलामी करने जा रही है। नीलामी की प्रक्रिया 14 सितंबर से लेकर 3 अक्टूबर तक में शुरू हो जाएगी। पीएम को मिले 2700 तोहफों को नीलामी के लिए रखा जाएगा। ऑनलाइन नीलामी की पूरी तैयारी हो गई है। केंद्रीय संस्कृति मंत्री प्रह्लाद पटेल ने इस नीलामी की जानकारी दी। हालांकि इसकी पूरी जानकारी जल्द पीएमओ अपनी वेबसाइट पर जारी करने वाला है। प्रधानमंत्री मोदी को मिले तोहफों को खरीदने के लिए आपको openauction.gov.in पर बोली लगानी होगी।

इन 2772 तोहफों में शॉल, पेंटिंग्स, टोपियां, तलवार इत्यादि जैसे कई रोचक ताहफे शामिल हैं। पीएम मोदी को ये तोहफे अलग-अलग राज्यों से भी मिले हैं। इन सभी तोहफों को केंद्र सरकार के ई-ऑक्शन पोर्टल पर देखा और खरीदा जा सकता है।

नीलामी के लिए कहां रखे जाएंगे तोहफे –

पीएम मोदी के तोहफों की इस नीलामी में भाग लेने के लिए आपको दिल्ली के इंडिया गेट के पास नेशनल गैलरी ऑफ मॉडर्न आर्ट में जाना होगा। जहां इन सभी तोहफों को दिखाया जाएगा। इन सभी तोहफों को NGMA की एक बड़ी गैलरी में रखा जाएगा।

तोहफों की कीमत कितनी होगी –

पिछली बार की ही तरह इस बार भी तोहफों के कीमत की शुरुआत 200 रुपये से होगी। लेकिन यहां करीब ढ़ाई लाख रुपये तक के तोहफे भी मौजूद होंगे। नीलामी में इन तोहफों के बिकने की संभावना 5 लाख रुपये तक की हैं। लोगों में पीएम को मिले तोहफे लेने का काफी क्रेज होता है, इसीलिए कई खास चीजें ऐसी होती हैं, जो अपने बेस प्राइज से कई गुना ज्यादा कीमत में बिकती हैं।

साल में दूसरी नीलामी –

पीएम मोदी को मिले तोहफों की ये नीलामी इस साल की दूसरी नीलामी होगी। इससे पहले साल की शुरुआत में ऐसी ही एक और नीलामी हुई थी। इस साल फरवरी में नेशनल गैलरी ऑफ मॉडर्न आर्ट ने इसी तरह की एक नीलामी रखी थी। जिसमें पीएम मोदी को मिले मोमेंटो नीलामी के लिए रखे गए थे।

पिछली नीलामी में पीएम को मिले तोहफों को खरीदने में लोगों ने काफी दिलचस्पी दिखाई थी। सरकार के ऑनलाइन पोर्टल पर जाकर लोगों ने नीलामी में कई चीजें खरीदीं। 200 रुपये से लेकर लाखों रुपये तक की चीजें खरीदी गईं थीं इस नीलामी में गोल्डन टेंपल का एक मोमेंटो तीन लाख रुपये से ज्यादा कीमत का बिका था। जिसकी शुरुआती कीमत 10 हजार रुपये थी।

जनवरी में हुई नीलामी में कुछ चीजें ऐसी भी थी, जिन्हें लेकर खरीदने वालों ने जमकर बोली बढ़ाई। इस नीलामी में एक लकड़ी से बनी मोटरसाइकिल करीब 5 लाख रुपये में नीलाम हुई थी। वहीं कुछ पेंटिंग्स को लोगों ने लाखों रुपये देकर खरीदा।

 

Previous articleभैंस चोरी के बाद अब आजम खान पर बकरी चुराने का मुकदमा दर्ज
Next articleअब सेना प्रमुख बिपिन रावत ने कहा- अगला एजेंडा पीओके है तो हम भी हैं तैयार