PM मोदी केदारनाथ के दर्शन करने के लिए कल जायेंगे उत्तराखंड , करेंगे कई परियोजनाओं का लोकार्पण !

नई दिल्लीः भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) कल अपने उत्तराखंड दौरे पर  जायेंगे। आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वहां केदारनाथ मंदिर (Kedarnath Temple) में जा कर पूजा-अर्चना करेंगे।
इसके साथ ही प्रधानमंत्री मोदी शंकराचार्य की मूर्ति का अनावरण भी करेंगे। इसके अतिरिक्त प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक सार्वजनिक रैली को भी संबोधित करेंगे और प्रमुख बुनियादी ढांचा परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे।

जिनमें सरस्वती अस्थापथ और घाट, मंदाकिनी अस्थापथ, तीर्थ पुरोहित भवन तथा मंदाकिनी नदी पर गरुड़चट्टी पुल शामिल है। मालूम हो कि प्रधानमंत्री मोदी आदि शंकराचार्य की पुननिर्मित समाधि का उद्घाटन करेंगे जो कि 2013 की बाढ़ में नष्ट हो गई थी।

जानकारी के मुताबिक इन तमाम परियोजनाओं को 130 करोड़ रुपये से ज्यादा की लागत से पूरा किया गया है। वहीं, अधिकारियों के अनुसार केदारनाथ धाम के कपाट सर्दियों के लिए 6 नवंबर से बंद होने वाले है। 

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles