नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज से गृह राज्य गुजरात में चुनाव प्रचार अभियान की शुरुआत करेंगे। वे यहां तीन रैलियों को ताबड़तोड़ संबोधित करेंगे, वहीं भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ओडिशा में कटक और ढेंकनाल में रैली करेंगे। उधर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी केरल के अपने चुनावी क्षेत्र वायनाड में आज चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। बुधवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी चार चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे।
डिस्ट्रिक्ट जज के पदों पर निकली भर्ती, LLB, LLM उम्मीदवार जल्द करें आवेदन
सुबह 10.45 बजे महाराष्ट्र के माढा में जनसभा करेंगे। इसके बाद गुजरात जाएंगे और वहां हिम्मतनगर, सुरेंद्रनगर और आणंद में रैलियों को संबोधित करेंगे। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी वायनाड में चुनाव प्रचार करेंगे। राहुल पहली बार दो लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं। वह वायनाड के अलावा अमेठी से भी पर्चा दाखिल कर चुके हैं। हिन्दुस्थान समाचार/जितेन्द्र बच्चन