PM मोदी आज जयपुर के सिपेट- पेट्रोरसायन प्रौद्योगिकी संस्थान का उद्घाटन करेंगे।

PM  मोदी आज जयपुर के सिपेट- पेट्रोरसायन प्रौद्योगिकी संस्थान का उद्घाटन करेंगे।
नई दिल्ली : PM  नरेंद्र मोदी 30 सितंबर यानी आज  वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये जयपुर के सिपेट- पेट्रोरसायन प्रौद्योगिकी संस्थान का उद्घाटन करेंगे। इस दौरान वह राजस्थान के बांसवाड़ा, सिरोही, हनुमानगढ़ और दौसा जनपदों  में 4  नए चिकित्सा महाविद्यालयों की आधारशिला भी रखेंगे।
एक ऑफिसियल  स्टेटमेंट  के मुताबिक इन मेडिकल कॉलेजों को जिला / रेफरल अस्पतालों से जुडे़ नए मेडिकल कॉलेजों की स्थापना के लिये केन्द्र प्रायोजित योजना के तहत स्वीकृत किया गया है। चिकित्सा महाविद्यालयों की स्थापना में पिछड़े एवं वांछित जनपदों  को प्राथमिकता दी जाती है।

सिपेट के बारे में जानें।

राजस्थान सरकार के साथ भारत सरकार ने सिपेट -पेट्रोरसायन प्रौद्योगिकी संस्थान जयपुर की स्थापना की है। यह आत्मनिर्भर है और पेट्रो रसायन तथा संबद्ध उद्योगों की जरूरतों को पूरा करने के लिये समर्पित है। यह युवाओं को कुशल तकनीकी पेशेवर बनने के लिये शिक्षा प्रदान करेगा।
इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री मनसुख मांडविया और राजस्थान के सीएम  अशोक गहलोत भी उपस्थित  रहेंगे।
Previous articleउत्तर प्रदेश : गोरखपुर केस में बड़ा खुलासा ,पोस्टमार्डम रिपोर्ट आयी सामने ,पुलिस पर लग रहे आरोप !
Next articleकेंद्रीय मंत्री श्री नरेंद्र सिंह तोमर ने ”अमूल हनी” की शुरुआत की; कहा मधुमक्खी पालन को बड़े स्तर पर बढ़ावा दे, रही सरकार !