पीएम मोदी प्रवासी भारतीय सम्मेलन में लेंगे हिस्सा, सूरीनामा और गुयाना के राष्ट्रपति से करेंगे मुलाकात

पीएम मोदी प्रवासीय भारतीय सम्मेलन में लेंगे हिस्सा, सूरीनामा और गुयाना के राष्ट्रपति से करेंगे मुलाकात

Pravasi Bharatiya Sammelan 2023: पीएम नरेंद्र मोदी इंदौर में आयोजित प्रवासी भारतीय सम्मेलन में आज हिस्सा लेंगे। पीएम मोदी ने ट्वीट किया, “प्रवासी भारतीय दिवस मनाने के लिए 9 जनवरी को इंदौर जा रहा हूं। यह हमारे प्रवासी भारतीयों के साथ जुड़ाव को गहरा करने का एक शानदार अवसर है।”

पीएम नरेंद्र मोदी सुबह 10 बजे इंदौर पहुंचेंगे, जहां मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान समेत केंद्रीय मंत्री और प्रदेश सरकार के मंत्री उनका भव्य स्वागत करेंगे। बताया जा रहा है कि इस दौरान प्रधानमंत्री  करीब चार से पांच घंटे इंदौर में रहेंगे, जहां वह प्रवासी भारतीय सम्मेलन में शामिल होने पहुंचे दो देशों के राष्ट्रपति का स्वागत करेंगे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इंदौर में सूरीनाम के राष्ट्रपति चंद्रिका प्रसाद संतोखी और गुयाना के राष्ट्रपति मोहम्मद इरफान अली का जोरदार स्वागत करेंगे, इसके अलावा गेस्ट ऑफ ऑनर ऑस्ट्रेलिया हाउस ऑफ पार्लियामेंट की मेंबर जेनेटा मेस्क्रेन्हेन्स से भी प्रधानमंत्री मोदी मिलेंगे।

कोरोना महामारी की शुरुआत के बाद पहली बार चार वर्ष के अंतराल पर प्रवासी भारतीय दिवस आयोजित किया जा रहा है। रविवार को इस तीन दिवसीय प्रवासी भारतीय सम्मेलन की शुरुआत हुई। ये सम्मेलन सरकार को प्रवासी भारतीयों से जुड़ने और डायस्पोरा में संवाद और विचारों के आदान-प्रदान के लिए एक मंच प्रदान करता है।

Previous articleChina Road Accident: चीन के Jiangxi में भीषण सड़क दुर्घटना, 17 लोगों की मौत, 22 जख्मी
Next articleसीरम इंस्टिट्यूट के CEO ने कहा- अन्य देशों की तुलना में भारत में कोरोना की स्थिति बेहतर