आज मेरठ में होंगे पीएम मोदी, चुनाव प्रचार का करेंगे आगाज

मेरठ: लोकसभा चुनाव 2019 की तारीखों के ऐलान के 18 दिन बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज पहली बार चुनावी रैलियों को संबोधित करने वाले हैं. वह मेरठ, रुद्रपुर और अखनूर में जनसभाओं को संबोधित करने वाले हैं. इस दौरान मोदी राज्य के पहले चरण में आठों लोकसभा सीटों को साधने की कोशिश करेंगे. बता दें कि 2014 चुनाव में बीजेपी ने राज्य की आठों सीटों पर जीत दर्ज की थी.

पीएम मोदी दिल्ली-देहरादून राजमार्ग पर सिवाय टोल प्लाजा के पास संबोधित करेंगे. इससे पहले मंगलवार को बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने यहां पहुंचकर तैयारियों को जायजा लिया था. इसके बाद वह उत्तराखंड के रुद्रपुर में भी एक जनसभा को संबोधित करेंगे. आपको बता दें कि पीएम मोदी ने 2014 चुनाव में मेरठ से ही चुनावी प्रचार अभियान की शुरुआत की थी.

पश्चिमी उत्तरप्रदेश में 16 संसदीय सीट हैं. इनमें आठ-आठ सीटों पर क्रमश 11 और 18 अप्रैल को मतदान होगा. मेरठ में जनसभा को संबोधित करते हुए मोदी सहारनपुर, कैराना, मुजफ्फरपुर, बिजनौर, बागपत, गाजियाबाद और गौतमबुद्ध नगर सीट को भी साधने का प्रयास करेंगे. इन सभी सीटों पर पहले चरण में ही मतदान होने हैं.

Previous articleआज कांग्रेस में शामिल होंगे ‘बिहारी बाबू’ शत्रुघ्न सिन्हा, रविशंकर प्रसाद को देंगे टक्कर
Next articleBJP कार्यालय में निरहुआ को कुर्सी ना मिलने पर फूटा फैंस का गुस्सा