देश के पीएम नरेंद्र मोदी आज कर्नाटक और महाराष्ट्र की यात्रा पर रहेंगे। कर्नाटक में प्रधानमंत्री मोदी यादगिरि और कलबुरगी में कई डेवलपमेंट प्रोजेक्ट्स की आधारशिला रखेंगे और शुभारंभ करेंगे। यहां से मोदी महाराष्ट्र पहुंचेंगे। प्रधानमंत्री राजधानी मुंबई में कई प्रोजेक्ट्स की आधारशिला रखेंगे और मुंबई मेट्रो की दो लाइनों का शुभारंभ करेंगे।
PM Narendra Modi to today visit poll-bound Karnataka where he'll lay foundation stone & inaugurate various development projects in Yadgiri & Kalaburagi.Later, PM Modi will visit Mumbai where he'll lay foundation stone of various projects & will inagurate two lines of Mumbai metro pic.twitter.com/GcxEAYS6o3
— ANI (@ANI) January 19, 2023
प्रधानमंत्री सुबह के समय कर्नाटक के यादगिरि और कलाबुरगी जनपदों का दौरा करेंगे और यादगिरि जनपद के कोडेका में सिंचाई, पेयजल और एक राष्ट्रीय राजमार्ग विकास परियोजना से जुड़े विभिन्न विकासात्मक परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे।
प्राइममिनिस्टर ऑफिस के अनुसार, सभी घरों में व्यक्तिगत घरेलू नल कनेक्शन के जरिए सुरक्षित और पर्याप्त पेयजल मुहैया कराने के प्रयास में, जल जीवन मिशन के तहत यादगीर बहु-ग्राम पेयजल सप्लाई स्कीम की आधारशिला कोडेकल में रखी जाएगी। स्कीम के तहत 117 एमएलडी का वाटर ट्रीटमेंट प्लांट बनाया जाएगा। 2,050 करोड़ रुपये से ज्यादा की लागत वाले इस प्रोजेक्ट्स से यादगिरि जनपद के 700 से ज्यादा ग्रामीण आवासों और तीन कस्बों के तकरीबन 2.3 लाख परिवारों को पीने योग्य पानी प्राप्त होगा।