प्रधानमंत्री मोदी का आज उत्ताराखंड दौरा ,बाबा केदारनाथ के किये दर्शन ,3400 करोड से ज्यादा के डेवेलपमेंट प्रोजेक्ट्स का करेंगे शिलान्यास

प्रधानमंत्री मोदी का आज उत्ताराखंड दौरा ,बाबा केदारनाथ के किये दर्शन ,3400 करोड से ज्यादा के डेवेलपमेंट प्रोजेक्ट्स का करेंगे शिलान्यास
PM Modi uttarakhand visit: देश के पीएम नरेंद्र मोदी आज उत्तराखंड की यात्रा पर हैं। राजधानी देहरादून के जॉली ग्रांट हवाईअड्डा पहुंचने पर सीएम पुष्कर सिंह धामी और गवर्नर गुरमीत सिंह ने पीएम मोदी का भव्य स्वागत किया। इसके पश्चात प्रधानमंत्री आज छठवीं बार बाबा केदारनाथ पहुंच कर दर्शन कर मंत्रोचारण के साथ पूजा- अर्चना की । मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो , नरेंद्र मोदी के केदारनाथ आगमन को लेकर मंदिर को 20 क्विंटल पुष्पो से शुसज्जित किया गया है।
इसके साथ ही पीएम के अभिन्नदन के लिए मंदिर के चारों ओर रेड कार्पेट बिछाया गया है। केदारनाथ-बद्रीनाथ कमेटी के प्रेसीडेंंट अजेंद्र अजय ने बताया कि गेंदें का फूल, आम, पीपल की पत्तियों समेत अन्य पुष्पो की मालाओं के द्वारा केदारनाथ मंदिर को सजाया गया है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गौरीकुंड से केदारनाथ और गोविंदघाट से हेमकुंड साहिब को एक करने वाली दो नई रोपवे परियोजनाओं के साथ 3400 करोड़ रुपए से ज्यादा की कनेक्टिविटी प्रोजेक्ट्स का शिलान्यास करेंगे ।

Previous articleमुरैना की पटाखा फैक्ट्री में लगी आग, तीन की मौके पर मौत , 200 मीटर तक धरती कापी
Next articleभाजपा MP रीता बहुगुणा जोशी के विरुद्ध गिरफ्तारी वारंट जारी , जाने क्या है मामला ?