अमरोहा में बोले पीएम मोदी, आतंक को वोटबैंक से नहीं तौलता

अमरोहा

अमरोहा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश के अमरोहा में आयोजित जनसभा में कहा कि आतंकियों को उन्हीं की भाषा में जवाब देना कुछ लोगों को पसंद नहीं आ रहा। कांग्रेस, समाजवादी पार्टी, बहुजन समाज पार्टी, आतंकवाद पर इसी नर्म रवैये की वजह से कुछ लोगों के हौसले बुलंद हुए हैं। बीते 5 वर्षों से धमाके रुक गए, क्योंकि दिल्ली में आपने साफ नीयत वाला चौकीदार बिठा दिया है।

उन्होंने कहा कि अब आतंकियों को पता है कि वो एक गलती करेंगे, तो मोदी उन्हें पाताल में भी खोजकर सज़ा देगा। मोदी आतंक को वोटबैंक से नहीं तौलता। तभी आतंक के मददगार आज जेल में बंद हैं। उन्होंने कहा कि देश को आगे बढ़ाना है, तो हम सब को मिलकर साथ चलना होगा। कुछ लोग हैं जो देश को बांटने की कोशिश कर रहे हैं। अलग-अलग जातियों के नाम पर अलग करने की कोशिश कर रहे हैं। ऐसे लोगों के स्वार्थ को समझिए। सिर्फ एक परिवार के स्वार्थ की सिद्धि के लिए कांग्रेस ने बाबा साहेब आंबेडकर का भी अपमान किया था।

पीएम मोदी बोले, ‘वो तो आज वोटबैंक की मजबूरी है, जो कांग्रेस बाबा साहेब का नाम लेती है। वरना ये वही कांग्रेस है, जिसने दशकों तक उनकी फोटो तक संसद में लगने नहीं दी थी।’ इससे पहले पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि संयुक्त अरब अमीरात की ओर से सबसे बड़े नागरिक सम्मान जाएद मेडल से नवाजने के लिए मैं यूएई की सरकार और वहां के लोगों का शुक्रिया अदा करता हूं।

Previous articleकम उम्र में बॉलीवुड में शोहरत बटोर चुकीं दिव्या भारती की मौत आज भी है एक रहस्य
Next articleपहचान कौन! इस बॉलीवुड गर्ल के दीवाने हैं लाखों फैंस