एचडी देवगौड़ा जी के बेटे ने कहा है कि केंद्र में अगर फिर एनडीए सरकार बन गई तो वे राजनीति से संन्यास ले लेंगे। 2014 के चुनाव में देवगौड़ा जी ने ही कहा था कि मोदी सरकार बनी, तो मैं संन्यास ले लूंगा। जब पिता ने सन्यास नहीं लिया, तो बेटा क्या सन्यास लेगा।
एचडी देवगौड़ा के बाद कुमारस्वामी पर निशाना
कर्नाटक के मुख्यमंत्री ने कहा है कि सेना में वही लोग जाते हैं, जिन्हें दो वक्त का खाना नहीं मिलता। ये कैसी सोच है कुमारस्वामी जी? आप अब ये कहकर नहीं बच सकते कि मेरे बयान का गलत मतलब निकाला गया। आपने वही कहा है, जो आपके दिल में है।
23 मई के बाद जब फिर एक बार मोदी सरकार आएगी, तो पीएम किसान योजना का लाभ कर्नाटक के सभी किसानों को मिलेगा। देश के सभी छोटे किसानों को भी 60 साल की आयु के बाद पेंशन मिलेगी।
कर्नाटक में परिवारवाद के प्रतीक हैं कांग्रेस और JDS। दोनों ही पार्टियां जनता से जितनी कटी हुई हैं, उतनी ही अपने परिवार से जुड़ी हुई। इनके लिए आपकी आवश्यकताएं नहीं, देश की जरूरतें नहीं, बल्कि अपना स्वार्थ महत्वपूर्ण है। कमीशन ही इनका मिशन है।
पीएम मोदी ने कहा, ‘यहाँ के सीएम ने कहा है जिनको दो टाइम खाना नहीं मिलता, वो सेना में जाते हैं। क्या ये हमारे वीर सैनिकों का अपमान नहीं है? अरे, डूब मरो देश की सेना का अपमान करने वालों.’