लातूर में पीएम बोले, सबूत मांगने वाली कांग्रेस को कड़ी सजा देना जरूरी

पीएम नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को महाराष्‍ट्र के लातूर से जनसभाओं की शुरुआत की। यहां मौजूद जनता को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा, ‘मुझे बताया गया कि आप लोग यहां सुबह साढ़े नौ बजे से डटे हुए हैं। इतनी गर्मी के बाजवूद आप सभी टस से मस नहीं हुए। मैं आपकी तपस्या को व्यर्थ नहीं जाने दूंगा। ब्याज समेत यह कर्ज चुकाऊंगा।’

पीएम नरेंद्र मोदी का उद्बोधन

मोदी बोले कि 2014 में आपके सामने हम कुछ लक्ष्यों को लेकर आए थे। इन लक्ष्यों को प्राप्त करने में आपने मेरा जो सहयोग दिया, बड़े फैसलों में मेरा जो साथ दिया उसके लिए मैं आप सभी का आदरपूर्वक धन्यवाद देता हूं।

उन्होंने कहा कि एक तरफ हमारे नीति और नियत है और दूसरी तरफ हमारे विरोधियों का दोहरा रवैया है। जम्मू कश्मीर में 2 प्रधानमंत्री की बात करने वाले लोग क्या ही जम्मू-कश्मीर के हालात सुधार पाएंगे? इनकी सच्चाई देश के हर व्यक्ति को समझनी चाहिए।

पीएम ने स्पष्‍ट किया कि आतंकवादियों के अड्डों में घुस कर मारेंगे। यह नए भारत की नीति है। आतंक को हराकर ही दम लेंगे। यह हमारा संकल्प है।

उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा, ‘कांग्रेस को देश की सेना से कितने सबूत चाहिए? वायु सेना से कितने सबूत चाहिए? अरे, जिनको सरकार पर भरोसा नहीं है, अपने वीर जवानों पर भरोसा नहीं है, तो ऐसे लोगों को कड़ी से कड़ी सजा देना जरूरी है।’

बीजेपी के संकल्प पत्र के बारे में बताते हुए पीएम बोले, ‘खेती के लिए पैसे की दिक्कत कम हो, इसके लिए आपको क्रेडिट कार्ड पर बिना किसी ब्याज के 1 लाख रुपये तक मिल पाएंगे। इसका ऐलान भी हमने कल संकल्प पत्र में किया है।’

उन्होंने बताया कि आयुष्मान भारत योजना के तहत हमारी सरकार ने 50 करोड़ गरीबों को हर वर्ष मुफ्त इलाज का प्रबंध किया है। अब हमने हर गरीब के दरवाज़े पर प्राथमिक स्वास्थ्य सेवाएं ले जाने का संकल्प लिया है।

उन्होंने कहा कि हमारी विशेषता है, हम जो संकल्प लेते हैं, उसे पूरा करने के लिए दिन रात एक कर देते हैं। लेकिन कांग्रेस का तरीका है लोगों को झूठ बोलकर भ्रमित करने का और धोखा देने का। पीएम बोले कि 2022 तक हर बेघर को पक्का घर देना हमारा संकल्प है।

देश में फिर से एनडीए की सरकार बनने के बाद देश के किसानों के लिए पेंशन की नई योजना शुरू की जायेगी। 60 साल बाद देश के किसानों को मिलने वाली पेंशन उनके लिए एक सपोर्ट की तरह काम करेगी देश के किसानों के लिए ये सामाजिक सुरक्षा का बहुत बड़ा कदम होगा।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles