महाराष्ट्र के नंदूरबार में आयोजित जनसभा में पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि इतने भयंकर ताप में आप जो ये तपस्या कर रहे हैं, मैं इसे व्यर्थ नहीं जाने दूंगा। मैं इसे ब्याज सहित और विकास करके लौटाऊंगा।
पीएम नरेंद्र मोदी के वार
उन्होंने कहा कि जिस तरह इस चायवाले ने 5 साल सरकार चलाई, उससे देश कड़क हुआ है, मजबूत हुआ है। अब 2019 में भी आप दिल्ली में एक मज़बूत सरकार बनाएंगे। एक ऐसी सरकार बनाएंगे जो आपकी भावनाओं के हिसाब से फैसले लेने में सक्षम हो, तभी विकसित भारत का निर्माण हो पाएगा।
जब एक मजबूर, मरी पड़ी और भ्रष्ट सरकार होती है, तो सभी का नुकसान तय है। कांग्रेस और महामिलावटी लोगों के इतिहास में ऐसे तमाम उदाहरण मौजूद हैं।
गन्ने की अधिक पैदावार से किसानों का पैसा न फंसे, इसका एक बहुत अच्छा तरीका है कि गन्ने से इथेनॉल बनाया जाए। गन्ने से जो इथेनॉल बनता है, वो पेट्रोल में मिलाया जाता है। लेकिन ये लोग जिस तरह के गोरखधंधे से जुड़े थे, अगर ये लोग पेट्रोल में ज्यादा इथेनॉल मिलवाने लगते, तो ये जो मलाई खा रहे थे, वो कम हो जाती। इसलिए, उन्होंने इस तकनीक को यहां बढ़ने नहीं दिया।
उन्होंने कहा कि जब नीयत साफ होती है, तो नीतियां भी स्पष्ट बनती हैं। जो लोग कर्जमाफी के नाम पर झूठे वादे करते हैं, उन्होंने ये तक नहीं सोचा कि कोई आदिवासी लोन लेता ही नहीं है, उसका तो बैंक खाता तक नहीं है। कांग्रेस की कर्जमाफी का लाभ उनके चेले-चपाटों को होता है।
पीएम बोले कि 23 मई को जब चुनाव का परिणाम आएगा और फिर एक बार मोदी सरकार बन जाएगी, तब अभी जो हमने पीएम किसान सम्मान निधि के लिए 5 एकड़ का नियम है। उसे हटाकर हम सभी किसानों को इस योजना का फायदा देंगे।
भाजपा और NDA की सरकार ने आदिवासियों की कमाई को ध्यान में रखते हुए बांस से जुड़े एक कानून में बड़ा बदलाव भी किया है। अब आप अपने खेत में भी बांस उगा सकते हैं और उसको बेचकर अपनी आय बढ़ा सकते हैं।
उन्होंने कहा कि आज मैं नंदूरबार से देश के हर आदिवासी परिवार को आश्वस्त करना चाहता हूं कि जब तक मोदी है, तब तक आपके आरक्षण पर कोई आंच नहीं आएगी। जब तक मोदी है तब तक आपकी ज़मीन पर भी कोई आंच नहीं आएगी, कोई पंजा आपकी जमीन को छू नहीं सकता है।
कांग्रेस ने यहीं से पहले आधार कार्ड दिया था, उसके बाद आधार परियोजना को निराधार बना दिया। हमारी सरकार ने जनधन, आधार और मोबाइल को पूरे देश में खड़ा कर दिया और बिचौलियों को आपके हक छीनने से रोक दिया है।
सिकल सेल, अनीमिया और कुपोषण से निपटने के लिए एक व्यापक रणनीति के साथ हम काम कर रहे हैं। इसी तरह बच्चों और प्रसूता माताओं के टीकाकरण का काम भी तेज़ गति से किया गया है।
उन्होंने कांग्रेस सरकार का हवाला देते हुए कहा कि मध्य प्रदेश में 15 साल बाद कांग्रेस की सरकार बनी है। सरकार बने 6 महीने भी नहीं हुए, लेकिन इन्होंने अपना रंग दिखा दिया। कांग्रेस और उसके साथियों की फितरत आपका मजाक उड़ाने, अपमान करने की है।