तेलंगाना के सिकंदराबाद में पीएम नरेन्द्र मोदी ने पुरानी सरकारों के खिलाफ हमला बोलते हुए कहा, ‘पहले लीकेज होता था। आज मोदी ने सारे लीकेज बंद कर दिए। जो पैसे किसी की जेब में जाते थे, वो आज देश के विकास कार्यों में काम आ रहा है’।
उन्होंने कहा, ‘हैदराबाद तो युवा सपनों और आकांक्षाओं को विस्तार देने वाला शहर है। ये भारत के युवा साथियों की प्रेरणा का ही परिणाम है कि 5 वर्ष में हमारा देश दुनिया के टॉप स्टार्टअप इकोसिस्टम में गिना जा रहा है। बीते 3-4 वर्ष में ही 15 हज़ार से अधिक Startups Recognize किए गए हैं। इनमें लाखों युवा साथी आज काम कर रहे हैं।’
मोदी बोले कि उद्यम को, enterprise spirit को बढ़ावा देने के लिए, मुद्रा योजना के माध्यम से एक बहुत बड़ा अभियान चलाया है। मुद्रा योजना के माध्यम से 15 करोड़ से अधिक गारंटी फ्री लोन युवा साथियों को कारोबार के लिए दिए जा चुके हैं, जिसमें से करीब 20 लाख यहीं तेलंगाना के युवाओं ने लिए हैं। इस सिस्टम को और मजबूत करने के लिए NDA की सरकार पूरी तरह से प्रतिबद्ध है।
उन्होंने कहा कि 2019 का चुनाव नए भारत के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाला है। नया भारत उस मजबूत नींव पर बनने वाला है, जिसको बनाने का ईमानदार प्रयास आपके इस चौकीदार ने किया है। बीते पांच वर्षों में नामुमकिन मुमकिन हो पाया है तो आप सभी देशवासियों का योगदान है।
बकौल मोदी, ‘भारतीय जनता पार्टी सिर्फ मेंबरशिप से चलने वाली पार्टी ऐसा नहीं है, मेंबरशिप तो है लेकिन हमारे यहां आते की रिलेशनशिप बन जाता है, खून का रिश्ता बन जाता है। मिडिल क्लास के लिए पढ़ाई, कमाई, दवाई और महंगाई, हर मोर्च पर सरकार ने राहत देने का प्रयास किया है। एजुकेशन लोन हो या फिर होम लोन, EMI कम हो गई हैं।’
उन्होंने जनता से कहा कि ये मेरा दायित्व है कि आपके हितों को ध्यान में रखते हुए, आपके सपनों को पूरा करने की दिशा में मैं एक के बाद एक सार्थक कदम उठाऊं। मिडिल क्लास के लिए पढ़ाई, कमाई, दवाई और महंगाई, हर मोर्च पर सरकार ने राहत देने का प्रयास किया है। महंगाई को काबू में रखने में हमारी सरकार सफल रही। वरना 5 वर्ष पहले जिस गति से महंगाई बढ़ रही थी, उससे तो सामान्य परिवार का रसोई का बजट आउट ऑफ कंट्रोल होता जा रहा था। बिजली का बिल हो, मोबाइल फोन का बिल हो, स्वास्थ्य से जुड़ा बिल हो, वो पहले की अपेक्षा कम हुआ है।
अगर सेना बुलेट प्रूफ जैकेट मांगती थी तब ये रोते थे। वायुसेना आधुनिक लड़ाकू विमान मांगती थी तो ये पत्रकार वार्ता करके कहते थे कि पैसे नहीं हैं। हमने तो कोई नया टैक्स नहीं लगाया, तो हम कैसे ये सब काम कर रहे हैं। इसका मतलब है कि पहले लीकेज होता था।
हमारा प्रयास है कि हैदराबाद की मेट्रो का विस्तार दिल्ली मेट्रो की तरह हो, तेज़ गति से हो। लेकिन समस्या क्या है, ये आप सभी भलि-भांति जानते हैं। यहां जो सरकार चला रहे हैं, उनका ध्यान आपके विकास पर नहीं, अपने वंश और वोटबैंक के विकास पर है।
आज पूरे तेलंगाना में 35 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा के दर्जनों प्रोजेक्ट भारत सरकार की तरफ से चल रहे हैं। तेलंगाना और देश के विकास के लिए, बेटियों और बहनों की इनकी अत्याचारी सोच से मुक्ति के लिए मोदी जो भी कदम उठाता है, इनको चुभता है।
आप सभी ने देखा है कि तीन तलाक जैसी अत्याचारी परंपरा के खिलाफ जब संसद में कानून आया तो, मोदी को क्या-क्या नहीं कहा। मैं तीन तलाक से पीड़ित, तीन तलाक से डरी हुई हर बहन-बेटी से आग्रह करता हूं कि हमें सहयोग करें, हमारी शक्ति बढ़ाएं, आपकी सुरक्षा की गारंटी हम लेते हैं।
11 अप्रैल को सिर्फ किसी पार्टी या पक्ष की जीत का फैसला नहीं होना है, ये सिर्फ सांसद का चुनाव नहीं है। बल्कि इस बात का फैसला होगा कि नए भारत की नीति और रीति आतंकवाद को मुंहतोड़ जवाब देने की रहेगी या फिर दुबक कर निंदा करने की। फैसला इस बात का होना है कि हिन्दुस्तान के हीरो का मान होगा या पाकिस्तान के पक्षकारों का। फैसला इस बात का होगा कि देश में पहले जैसे बम धमाके होते थे, वैसा ही दौर लौट आए या फिर बीते 5 वर्ष जैसा माहौल बना है, उस रास्ते पर देश चले। कांग्रेस के एक बड़े सहयोगी दल, महागठबंधन के सूत्रधारों में से एक, महागठबंधन के सबसे तगड़े साथी नेशनल कॉन्फ्रेंस के उमर अब्दुल्ला साहब ने बयान दिया है कि कश्मीर में अलग प्रधानमंत्री होना चाहिए। कांग्रेस के साथी पार्टी की ये मांग आपको मंजूर है क्या?