‘भारत का तिरंगा जंग में सुरक्षा की गारंटी,’ उत्तराखंड की रैली में गरजे पीएम, विपक्ष को दिया ये संदेश

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोकसभा चुनाव 2024 के लिए एक के बाद एक कई चुनावी रैलियां कर रहे हैं. दक्षिण भारत से लेकर उत्तराखंड तक प्रधानमंत्री हर जगह अपनी मौजूदगी दर्ज करा रहे हैं. प्रधानमंत्री ने उत्तराखंड के ऋषिकेश में विजय संकल्प रैली को संबोधित करते हुए कहा, ‘कल मैं भारत के दक्षिणी छोर पर सागर तट पर बसे तमिलनाडु में था और वहां भी लोग कह रहे हैं-फिर एक बार मोदी सरकार. आज हिमालय की गोद में बाबा केदार और बद्रीविशाल के चरणों में हूं और यहां भी वही गूंज है फिर एक बार मोदी सरकार.’

पीएम मोदी ने कहा, ‘आज देश में ऐसी सरकार है, जिसने  बीते 10 वर्ष में भारत को ​पहले की तुलना में कई गुना मजबूत कर दिया है. जब-जब देश में कमजोर और अस्थिर सरकार रही है, तब-तब दुश्मनों ने फायदा उठाया और आतंकवाद ने पैर पसारे. मोदी सरकार में किसी की हिम्मत नहीं है जो देश पर आतंकी हमला कर सके.’

‘भारत का तिरंगा जंग में सुरक्षा की गारंटी’
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ‘आज देश में मोदी की मजबूत सरकार है, इसलिए आतंकवादियों को घर में घुसकर मारा जाता है. भारत का तिरंगा युद्ध क्षेत्र में भी सुरक्षा की गारंटी बन जाता है. 7 दशक बाद जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद-370 निरस्त किया गया. तीन तलाक के खिलाफ काननू बना. महिलाओं को लोकसभा, विधानसभा में 33% आरक्षण मिला. सामान्य वर्ग के गरीबों को भी 10% आरक्षण मिला.’

‘कांग्रेस के समय में जवानों के पास नहीं थी बुलेटप्रूफ जैकेट’
पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, ‘कांग्रेस के समय में तो जवानों के पास बुलेटप्रूफ जैकेट तक की कमी थी. दुश्मन की गोली से बचाने के लिए पुख्ता इंतजाम नहीं था. ये भाजपा है, जिसने भारत में बनी बुलेटप्रूफ जैकेट अपने सैनिकों को दी, उनके जीवन की रक्षा की. आज आधुनिक रायफल से लेकर लड़ाकू विमान और विमानवाहक पोत तक देश में ही बन रहे हैं. कांग्रेस की कमजोर सरकार सीमाओं पर आधुनिक इन्फ्रास्ट्रक्चर नहीं बना पाई. आज देखिए, सीमा पर आधुनिक सड़कें बन रही हैं, आधुनिक सुरंगें बन रही हैं.’

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles